Pushpa 2 box Office Collection: इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ फाइनली आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अल्लू अर्जुन का फायर अवतार एक बार फिर लोगों का दिल जीत ले गया है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने फर्स्ट डे ही थियेटर के बाहर धूम मचा दी है और भारी संख्या में दर्शक फिल्म देखने जा रहे हैं। फिल्म ने एंडवास बुकिंग में ही धमाका कर डाला था और अब फिल्म ने रिलीज होते ही महज कुछ घंटों के अंदर ही शानदार कमाई कर डाली है।
‘पुष्पा 2’ ने जीता फैंस का दिल (Pushpa 2 box Office Collection)
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ का दर्शकों को इंतजार पूरा देश लंबे समय से कर रहा था और फिल्म ने आते ही फैंस को इंप्रेस कर डाला है। सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोग खुद को सुकुमार की फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। ‘पुष्पा 2’ को लेकर लोगों के बीच पहले से ही काफी क्रेज था और अब मूवी की रिलीज के बाद लोगों का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Review: फ्लावर नहीं वाइल्ड फायर निकला ‘पुष्पाराज’, फुल पैसा वसूल Allu Arjun की मूवी
सुबह 11 बजे तक कमाए इतने करोड़
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटों में सिनेमाघरों में धूम मचा दी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज कुछ घंटों में जबरदस्त कमाई कर डाली है, इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने गुरुवार सुबह 11 बजे तक लगभग 41.54 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि पहले दिन फिल्म 150 करोड़ का आकंड़ा आराम से छू जाएगी।
ग्लोबल लेवल पर कमाए 100 करोड़
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोगों को प्यार मिल रहा है और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने सिर्फ उत्तरी अमेरिका में 3.2 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जो किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। ऐसे में कोई शक नहीं है कि आने वाले कुछ दिनों में ही फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ के पार होगा।
यह भी पढ़ें:Pushpa 2 के लिए Allu Arjun नहीं ये सुपरस्टार थे पहली पसंद, ‘पुष्पा 3’ पर भी आया अपडेट