Ikkis Postponed: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज किया जाना था. हालांकि फिल्म को अब पोस्टपोन कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में अभिनेता का निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी आखिरी फिल्म देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन रिलीज डेट आगे बढ़ने से फैंस को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म पोस्टपोन होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. जहां यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स धुरंधर की आंधी के बीच फिल्म रिलीज नहीं करना चाहते थे. हालांकि इसको लेकर अब फिल्म के प्रोड्यूसर का बयान आया है, जिसमें उन्होंने ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदलने की असली वजह बताई है.
प्रोड्यूसर ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की वजह
‘इक्कीस’ की रिलीज डेट चेंज होने का लेकर प्रोड्यूसर दिनेश विजय ने एक न्यूज एजेंसी से बात की और कहा, “मुझे लगता है कि आपको ऐसा फैसला लेना चाहिए जो सबके लिए अच्छा हो, और इससे आपको भी मदद मिलेगी. ये एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए जगह चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “हम लकी हैं कि हमें साल की शुरुआत में सोलो डेट मिल रही है. ऐसा छावा और पुष्पा के साथ हुआ था और हिंदी मीडियम फिल्मों के साथ भी ऐसा हुआ था. यह एक तरह से क्लटर से बचने के लिए है.”
इस तारीख को रिलीज होगी ‘इक्कीस’
‘इक्कीस’ को पोस्टपोन करने के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने नई रिलीज डेट भी जारी कर दी है. बता दें कि फिल्म अब सिनेमाघरों में न्यू ईयर के मौके पर यानी 1 जनवरी 2026 रिलीज होगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है.
कार्तिक और अनन्या की फिल्म होगी 25 को रिलीज
25 दिसंबर को ‘इक्कीस’ की टक्कर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से भी होने वाली थी. हालांकि अब ये क्लैश नहीं होगा. बता दें कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में ये दोनों फिल्मों के लिए अच्छा है कि किसी के साथ कोई क्लैश नहीं हो रहा है. क्योंकि क्लैश के चलते फिल्मों के कलेक्शन पर भी असर पड़ता है.