Friday, 31 January, 2025

---विज्ञापन---

जब डायरेक्टर की बात सुनकर टूट गईं थीं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर खुलकर की बात

Priyanka Chopra Casting Couch: प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने शुरुआती करियर के दौरान का चौंकानेवाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें छोटी उम्र में डायरेक्टर ने गंदी भाषा का इस्तेमाल करके उन्हें अनकम्फर्टेबल कराया था।

Priyanka Chopra Casting Couch
Priyanka Chopra Casting Couch

Priyanka Chopra Casting Couch: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा केवल भारत की ही नहीं बल्की अंतरराष्ट्रीय स्टार हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका ने इंडस्ट्री में कई तरह के स्ट्रगल का सामना किया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती करियर के एक चौंकाने वाले एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने कास्टिंग काउच से लेकर डायरेक्टर द्वारा गलत शब्दों के इस्तेमाल करने के बारे में खुलकर बात की है।

डायरेक्टर ने भद्दे और गंदी भाषा का किया था इस्तेमाल

फोर्ब्स पॉवर वूमन समिट में बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि जब वह सिर्फ 19 साल की थीं, तब उन्हें एक फिल्म के दौरान एक काफी परेशान करने वाली कंडीशन का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने डायरेक्टर से अपने ड्रेस को लेकर स्टाइलिस्ट से बात करने की बात कही, तो उन्हें डायरेक्टर की तरफ से चौंकाने वाली चीज सुनने को मिली। प्रियंका ने बताया, “डायरेक्टर ने फोन उठाया और कहा, ‘लोग उसकी पैंटी देखने के लिए फिल्म देखने आएंगे। इसलिए उनकी ड्रेस बहुत छोटी होनी चाहिए।’ और उन्होंने इस चीज को कई बार दोहराते हुए बोला। जब डायरेक्टर ने हिन्दी में ये बोला था तो सुनने में काफी गन्दा और भद्दा लगा था।”

फिल्म छोड़ने का लिया फैसला

प्रियंका ने बताया कि इस इंसीडेन्ट के बाद वह टूट गई थीं। उन्होंने तुरंत अपनी मां से इस बारे में बात की और एक बड़ा फैसला लिया। प्रियंका ने कहा, “मैंने अपनी मां से कहा कि मैं इस इंसान की तरफ देख भी नहीं सकती। अगर वह मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं, तो आगे बढ़ने का कोई मतलब नहीं है।” इसके बाद प्रियंका ने वह फिल्म छोड़ दी और दोबारा उस डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया।
इस घटना से सीख लेते हुए प्रियंका ने कहा, “मैं जो भी बनना चाहती हूं, वह मेरा फैसला होगा। मैं कैसी दिखना चाहती हूं, यह मेरा फैसला होगा। परसेप्शन ही रियलिटी होती है, और मेरा परसेप्शन ही मेरी पहचान है।”

यह भी पढे़ं:  Deva Early Review: क्या शाहिद कपूर दोहरा पाएंगे ‘कबीर सिंह’ का जादू? जानें फिल्म हिट या फ्लॉप

नाक की सर्जरी के बाद डिप्रेशन में चली गईं थीं एक्ट्रेस

प्रियंका के करियर में सिर्फ यही मुश्किल दौर नहीं था। ‘द हॉवर्ड स्टर्न’ शो में एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी नाक की पॉलीप सर्जरी के बाद उनका चेहरा बदल गया था, जिससे वह गहरे सदमें में चली गईं थीं। उन्होंने कहा, “मेरा चेहरा बिल्कुल अलग दिखने लगा और मैं डिप्रेशन में चली गई थी।” प्रियंका चोपड़ा के लाइफ के स्ट्रगल हो या फिर एक्ट्रेस द्वारा लिए गए बोल्ड डिसीजन हो उन्हें लोग आज भी याद करते हैं और उनसे मोटीवेट होते हैं। इंडस्ट्री में खुद से ही मुश्किलों का सामना करने के बाद सक्सेस पाने वाली एक्ट्रेस ने हमेशा रिस्पेक्ट और वैल्यू को सबसे ऊपर रखा है।

यह भी पढे़ं: ब्रोकन इंग्लिश फेम फेमस पॉपस्टार मैरिएन का निधन, द रोलिंग स्टोन्स से जुड़ा रहेगा नाम

First published on: Jan 31, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.