Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार फिर इंडियन सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। देसी गर्ल को हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘एसएसएमबी29’ में कास्ट किया गया है। राजामौली का अगला प्रोजेक्ट काफी बड़ा होने वाला है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे। महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा की कास्टिंग को अभी ऑफिशियल नहीं किया गया है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए मोटी फीस दी जा रही है, जो इससे पहले किसी इंडियन एक्ट्रेस को नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: Swara Bhasker का सस्पेंड हुआ X अकाउंट, रिपब्लिक डे पोस्ट बनी वजह?
प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुए 30 करोड़? (Priyanka Chopra)
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘एसएसएमबी29’ के लिए प्रियंका चोपड़ा को लीड रोल में कास्ट करने की खबरें हैं। ‘टेली चक्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा को मेकर्स ने इस फिल्म के लिए पूरे 30 करोड़ फीस देने वाले हैं। इसके अलावा ऐसी भी खबरें है कि प्रियंका ने ज्यादा पैसे की मांग की थी, लेकिन एक मेकर्स के साथ बातचीत अच्छी रही, जिसके बाद डील फाइनल हो गई। हालांकि अभी तक इसे लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रियंका बन जाएंगी इंडिया की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस?
बता दें कि अगर ऐसा होता है कि तो प्रियंका चोपड़ा इंडियन सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन जाएंगी। अभी तक किसी भी हीरोइन को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण को प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए 20 करोड़ रुपये फीस दी गई थी। ऐसे में अगर प्रियंका को 30 करोड़ रुपये फीस दी जाती है, तो इंडियन सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन जाएंगी और दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ देंगी।
क्या होगी ‘एसएसएमबी29’ की कहानी
एसएस राजामौली की एक अफ्रीकी एडवेंचर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को पूरे 1000 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है, जिसमें कई इंटरनेशनल स्टार्स को भी शामिल करने की मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं। SSMB29 में देसी गर्ल के एंट्री का अभी ऑफिशियल ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन प्रियंका इस समय हैदराबाद में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor ने क्यों साइन की Deva? स्क्रिप्ट पढ़कर क्या था पहला रिएक्शन