Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। बीते कुछ समय से प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की खबरें गॉसिप गलियारों में छाई हुई हैं। प्रियंका और अंकित के डेटिंग रूमर्स बिग बॉस सीजन 16 के दौरान खूब फैली हुई थी। हालांकि दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे को दोस्त ही बताया। अंकित गुप्ता संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
प्रियंका चाहर का क्रिप्टिक पोस्ट
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस पोस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी ने लिखा,’अगर काम को निजी मामलों जितना ही ध्यान दिया जाता, तो यह इंडस्ट्री अजेय होती।’ प्रियंका के इस पोस्ट का लोग तरह-तरह के मतलब निकाल रहे हैं, क्योंकि अंकित से उनके ब्रेकअप रूमर्स काफी तूल पकड़ रही हैं। ऐसे में अब इन रूमर्स पर प्रियंका ने रिएक्ट किया है कि लोगों को प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ में ज्यादा दिलचस्पी है।
क्यों फैली ब्रेकअप की खबरें?
उड़ारियां की ऑनस्क्रीन जोड़ी प्रियंका और अंकित अक्सर ही एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता था, मगर लंबे समय दोनों साथ में नजर नहीं आए हैं। इतना ही नहीं दोनों ने सोशल मीडिया से भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद से भी इनके ब्रेकअप की खबरें फैलना तेज हुई है। लेकिन इन दोनों ने कभी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे।
बदलाव पर प्रियंका की राय
प्रियंका चाहर चौधरी हाल ही में एक फैशन शो में रैंप वॉक करती नजर आई थीं, इस दौरान अपने बोल्ड लुक्स से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। हालांकि शो के बाद प्रियंका ने परिवर्तन पर अपनी राय बताते हुए कहा था, ‘मेरा मानना है कि विकसित होना हमेशा अच्छा होता है, बदलाव हमेशा अच्छे होते हैं। विकसित होने के लिए इंसान को आगे बढ़ना होगा। इसलिए, निश्चित रूप से, विकसित होना एक अच्छी बात है, चाहे वो रिश्ते में हो या फैशन में।’
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: छा गए आर माधवन, जबरदस्त है अक्षय कुमार की फिल्म का क्लाइमेक्स, पढ़ें रिव्यू