Prime Video Trending Movies in India: प्राइम वीडियो पर कई मूवीज ऐसी हैं जो भारत में ट्रेंड कर रही हैं। इन मूवीज को आप घर बैठकर आराम से देख सकते हैं। वहीं अगर आपने अभी तक इन मूवीज को नहीं देखा है तो इन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। मूवीज की लिस्ट में राजकुमार राव की मूवी से लेकर अभिषेक बनर्जी तक की मूवीज शामिल हैं। चलिए आपको भी बताते हैं लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Ram Charan की मूवी के सेट पर हादसा, वॉटर टैंक फटने से क्रू मेंबर्स घायल; वीडियो वायरल
Bhool Chuk Maaf
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ये कॉमेडी मूवी प्राइम वीडियो पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसमें आपको टाइम लूप की कहानी देखने को मिलेगी। वहीं इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है। इसकी कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव और वामिका के साथ-साथ मूवी में जाकिर हुसैन, अनुभा फतेहपुरा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव मुख्य भूमिका में हैं।
Single
ये रोमांटिक तेलुगु कॉमेडी मूवी प्राइम पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसे कार्थिक राजू ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें श्री विष्णु, केतिका शर्मा और इवाना मुख्य भूमिका में शामिल हैं।
Stolen
अभिषेक बनर्जी की ये मूवी भी ट्रेंड कर रही है। इस मूवी में आपको थ्रिल और ड्रामा कूट-कूटकर देखने को मिलेगा। वहीं इस मूवी को रिव्यू भी काफी अच्छे मिले हैं। इसे करण तेजपाल ने डायरेक्ट किया है। वहीं बता दें बतौर डायरेक्टर ये उनकी डेब्यू मूवी है।
Susheela Sujeet
स्वप्निल जोशी और सोनाली कुलकर्णी की ये मूवी भी प्राइम वीडियो की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे प्रसाद ओक ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में एक गृहिणी की कहानी को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है।
Fight Risk
ये अमेरिकन थ्रिलर मूवी भी प्राइम पर छाई हुई है। इसे मेल गिब्सन ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें मार्क वाह्ल्बर्ग, मिशेल डॉकरी और टोफर ग्रेस लीड रोल में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: संदीप रेड्डी वांगा की मूवी से Deepika Padukone के बाद अब Allu Arjun आउट? जानें पूरा मामला