वीकेंड पर अगर आप भी घर बैठकर मूवीज एन्जॉय करना चाहते हैं तो आप प्राइम वीडियो की ट्रेंडिंग मूवीज देख सकते हैं। साथ ही इन मूवीज को आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। इनमें नुसरत भरूचा से लेकर अक्षय कुमार की मूवीज तक शामिल हैं। वहीं ये मूवीज प्राइम वीडियो पर भारत में ट्रेंड कर रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: ताउम्र सिंगल रही एक्ट्रेस, मां बनने का भी नहीं मिला सुख, 82 की उम्र में हैं हसीन; पहचाना कौन?
Chhori 2
नुसरत भरूचा की लेटेस्ट मूवी पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। ये एक हॉरर ड्रामा मूवी है। इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो नुसरत के साथ-साथ मूवी में सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
G 20
ये अमेरिकी एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसे पेट्रीसिया रिगेन ने डायरेक्ट किया है। प्राइम वीडियो पर ये मूवी दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें वियोला डेविस, एंथनी एंडरसन, मार्साई मार्टिन और रामोन रोड्रिग्ज मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
Fire
ये रोमांटिक क्राइम थ्रिलर मूवी प्राइम वीडियो पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसे जेएसके सतीश कुमार ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में बालाजी मुरुगादॉस, चांदनी तमिलारासन, रचिता महालक्ष्मी, साक्षी अग्रवाल और गायत्री शान मुख्य भूमिका में हैं।
Chhori
नुसरत भरूचा की ये हॉरर मूवी साल 2021 में रिलीज हुई थी। वहीं ये प्राइम वीडियो पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसे भी विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। मूवी में नुसरत के साथ-साथ पल्लवी अजय, सौरभ गोयल और राजेश जैस मुख्य किरदार में नजर आए हैं।
Sky Force
अक्षय कुमार की ये एक्शन थ्रिलर मूवी सिनेमाघरों में छाने के बाद प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। ये मूवी प्राइम पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। मूवी में अक्षय के साथ-साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे करणवीर मेहरा के दोस्त, कीमो थैरेपी के लिए नहीं पैसे, एक्टर ने मांगी हेल्प