बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं और इन दिनों वो IPL 2025 की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। प्रीति जिंटा की टीम राजस्थान रॉयल्स IPL में अच्छा कर रही है और एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देती रहती हैं। प्रीति जिंटा को लेकर ऐसी काफी समय से चर्चा हैं कि वो राजनीति में शामिल हो सकती हैं, अब इन खबरों पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: बादशाह के नए गाने पर बवाल, ईसाई समुदाय का फूटा गुस्सा, रैपर पर दर्ज हुई FIR
प्रीति ने फैंस के सवालों का दिया जवाब
दरअसल, हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक्स अकाउंट पर ‘आस्क मी एनीथिंग सेशन’ रखा था, जहां उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया। प्रीति जिंटा शादी के बाद से विदेश में रह रही हैं और काम के सिलसिले में ही अपने वतन लौंटती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने इंडिया के लिए अपने प्यार की पुष्टि करने के साथ-साथ इंटरनेट यूजर्स को जजमेंटल भी बताया।
क्या बीजेपी ज्वाइन करेंगी प्रीति जिंटा?
प्रीति जिंटा से एक यूजर ने सवाल पूछा, ‘क्या आप आने वाले समय में भाजपा में शामिल होने वाली हैं? पिछले कुछ महीनों में आपके ट्वीट्स वैसे ही लगते हैं।’ इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर लोगों के साथ यही दिक्कत है, आजकल हर कोई बहुत ही जजमेंटल हो गया है। जैसा कि मैंने पहले कहा, मंदिर/महाकुंभ में जाना और मैं जो हूं और अपनी पहचान पर गर्व करना मेरे लिए राजनीति या उस वजह से बीजेपी में शामिल होने के बराबर नहीं है।’
भारत की असली पहचान कब हुई?
प्रीति जिंटा ने आगे कहा, ‘भारत से बाहर रहने से मुझे अपने देश के वास्तविक मूल्य का एहसास हुआ है और हर किसी की तरह मैं भी अब भारत और सभी भारतीय चीजों की बहुत सराहना करती हूं।’ बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी रचाई है और दोनों के दो जुड़वा बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें: Babil Khan की Logout की 5 कमियां, जिन्होंने फिल्म की कड़ी को बनाया कमजोर