Saturday, 15 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Prateik-Priya की शादी की पहली तस्वीर, Lip-lock करता दिखा कपल, मैचिंग आउटफिट्स ने खींचा ध्यान

Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding Photos: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी के साथ शादी कर ली है। कपल ने अपनी इंटीमेट वेडिंग की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Prateik Babbar Priya Banerjee (1)
Prateik Babbar Priya Banerjee (1)

Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding Photos: ‘बागी 2’ फेम एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सात फेरे लिए हैं। प्रतीक और प्रिया ने घर में ही एक प्राइवेट वेडिंग की है, जिसकी तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है। प्रतीक और प्रिया ने इस दौरान बॉलीवुड कपल्स की तरह मैचिंग आउटफिट्स पहने हैं, जिसमें वो दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Web Series क्यों नहीं करते Harshvardhan Rane? Exclusive इंटरव्यू में किया रिवील

प्रतीक-प्रिया की शादी की फोटोज (Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding Photos)

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। कपल ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik।” तस्वीरों में कपल कभी शादी रस्म करते दिखाई दे रहे हैं, तो कभी एक दूसरे को मंडप पर ही किस करते नजर आ रहे हैं।

 

कपल ने घर पर ही लिए सात-फेरे

बता दें कि प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने मुंबई के बांद्रा में स्थित दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के घर पर एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी की है। इतना ही नहीं इस शादी में प्रतीक ने अपने पापा राज बब्बर तक को इंवाइट नहीं किया था। वोग इंडिया से बातचीत में एक्टर ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम एक ‘घर की शादी’ चाहते थे, और यहाँ मेरे जीवन के प्यार से शादी करना – पहला घर जो मेरी मां ने खरीदा था और मेरा घर – आत्मा में उसे सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका था।’

प्रतीक-प्रिया ने पहने मैचिंग आउटफिट

प्रतीक और प्रिया ने अपनी शादी के खास दिन पर आइवरी और गोल्ड कलर के मैचिंग आउटफिट पहने थे। इन दोनों की वेडिंग आउटफिट्स को तरुण तहिलियानी के डिजाइन किया था। प्रिया के लहंगे में धागों की कढ़ाई की गई है और उसके साथ उन्होंने कुंदन ज्वैलरी कैरी की है। मांगटीका, चूड़ियाँ, चोकर-स्टाइल नेकलेस और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ सटल मेकअप में वो बेहद खूबूसरत लग रही हैं। दूसरी प्रतीक ने भी ओपन शेरवानी पहनी है और उन्होंने सिग्नेचर ड्रेप शर्ट और क्लासिक धोती सेट के साथ लेयर्ड पर्ल नेकलेस पहना है। सिंपल लुक में ही दोनों ही काफी जच रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: Burj Khalifa में आधी उम्र की हसीना संग एक्टर ने रचाई दूसरी शादी, वायरल हुआ वेडिंग वीडियो

 

First published on: Feb 14, 2025 08:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.