Prashant Tamang Wife Martha Aley: पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ सीजन 3 के विनर सिंगर प्रशांत तमांग अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका बीते दिन यानी 11 जनवरी 2026 को निधन हो गया है. ‘पाताल लोक’ जैसी हिट सीरीज में काम करने वाले प्रशांत तमांग ने महज 43 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी मौत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच प्रशांत तमांग की पत्नी मार्था एली का एक बयान सामने आया. जिसने प्रशांत की मौत पर लगाई जा रही सभी अटकलों को खारिज कर दिया और बताया कि आखिर उनके पति की मौत कैसे हुई?
रोते हुए बोलीं प्रशांत तमांग की पत्नी
प्रशांत तमांग की पत्नी मार्था एली ने रोते हुए सभी फैंस का उनके समर्थन और संवेदनाओं के लिए आभार व्यक्त किया. मार्था ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘आप सभी लोगों का धन्यवाद. मुझे दुनिया भर से फोन आ रहे हैं. मेरे जानने वाले और न जानने वाले, सभी मुझे फूल भेज रहे हैं. लोग मेरे घर के बाहर खड़े हैं, और लोग उन्हें आखिरी बार देखने के लिए अस्पताल भी आए हैं.’
यह भी पढ़ें: Box Office Report: धड़ाम से गिरी The Raja Saab की कमाई, फिर भी फिल्म ने पार किया ये आंकड़ा
‘जब वो हमें छोड़कर गए तब…’
मार्था ने प्रशांत तमांग की मौत के कारण को लेकर चल रही अलग-अलग अटकलों को भी खारिज किया. मार्था एली ने बताया कि उनकी मौत सोते समय हुई थी. मार्था एले ने साफ-साफ कहा कि प्रशांत की मौत में किसी तरह की कोई संदिग्ध परिस्थिति शामिल नहीं थी. मार्था एले ने कहा, ‘यह एक नेचुरल डेथ थी. जब उन्होंने हमें छोड़ा तब वे सो रहे थे. उस समय मैं बिल्कुल उनके बगल में थी.’
Indian Idol winner and actor Prashant Tamang died this morning at the age of 43 in Delhi.
— ANI (@ANI) January 11, 2026
In an exclusive conversation with ANI, his wife Martha Aley says, "It was a natural death. He was in his sleep when he left us. I was right beside him at that time."
(Picture Source:… pic.twitter.com/gF9QeZJIbt
मार्था की फैंस से अपील
मार्था ने आगे कहा, ‘यह सब कुछ मेरे लिए बहुत ही इमोशनल है, आप उन्हें वैसे ही प्यार करें जैसे आप पहले करते आए हैं. वह एक महान आत्मा थे, एक महान इंसान थे. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें इसी तरह याद रखेंगे. आप उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.’ प्रशांत तमांग नेपाली सिनेमा के एक जाने-माने एक्टर भी थे.