सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद पत्नी मार्था आलो और उनकी तीन साल की बेटी आरिया तमांग ने सोमवार को नम आंखों से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. दिल्ली से सिंगर के पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर लाया गया. तमांग ने 2011 में मार्था अले से शादी की थी और 2022 में कपल की बेटी आरिया तमांग का जन्म हुआ था.
प्रशांत तमांग के अंतिम संस्कार पर रोते दिखीं मार्था और बेटी
तमांग के निधन के बाद से दुनिया भर के उनके फैंस और शुभचिंतक शोक में डुबे हुए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर प्रशांत के अंतिम दर्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी मार्था फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनकी नन्ही बच्ची आरिया तमांग भी बेहद दुखी नजर आ रही हैं. नन्ही बच्ची को देख फैंस भी काफी दुखी हो गए हैं.
मार्था ने किया सभी का शुक्रिया
वहीं, मार्था ने प्रशांत के सपोर्टर्स और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया. मार्था एले ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “आप सभी का धन्यवाद, मुझे दुनिया भर से फोन आ रहे हैं. मैं जिन्हें जानती हूं, जिन्हें नहीं जानती, सभी मुझे फूल भेज रहे हैं. लोग मेरे घर के बाहर खड़े हैं, लोग उन्हें आखिरी बार देखने अस्पताल आए हैं. वहीं, उन्होंने अचानक निधन को लेकर चल रही अटकलों पर मार्था एले ने ये भी साफ किया कि कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं थी. उन्होंने कहा, “यह एक स्वाभाविक मृत्यु थी. जब उन्होंने हमें छोड़ा, तब वे सो रहे थे. उस समय मैं उनके बिल्कुल बगल में थी.
#WATCH | West Bengal: Martha Aley, Prashant Tamang's wife, and their daughter pay him their tearful last respects at Chowrasta in Darjeeling.
— ANI (@ANI) January 12, 2026
The Indian Idol winner and actor passed away in Delhi on 11th January, at the age of 43. pic.twitter.com/Q8twKoa7nP
मेयांग चांग ने प्रशांत को किया याद
प्रशांत के अंतिम संस्कार के समय कई हस्तियां शामिल हुई थी. इंडियन आइडल में प्रशांत के साथ नजर आए और उनके दोस्त मेयांग चांग भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. उन्होंने कहा, “हम सभी सदमें में है. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा लॉस है. यह म्यूजिक जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है. यह गोरखा समुदाय के लिए सबसे बड़ा लॉस है. मेयांग ने प्रशांत के साथ इंडियन आइडल 3 में बिताए समय को भी याद किया. उन्होंने कहा, “जब हम सभी आइडल 2 में साथ थे, तो यह पूरे गोरखा समुदाय के लिए गर्व की बात थी. प्रतियोगिता के दौरान भी हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि हम उनके खिलाफ कंपीट कर रहे हैं.
प्रशांत बैटल ऑफ गलवान में आएंगे नजर
बता दें कि प्रशांत पाताल लोक सीरीज में नजर आए थे. इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे. यह उनकी आखिरी मूवी है. वह सलमान खान के साथ इस मूवी में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे. यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Disha Patani इस पंजाबी सिंगर को कर रही हैं डेट? हाथों में हाथ डाले वीडियो वायरल