Prashant Tamang Death: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग अब हमारे बीच नहीं रहे. सिंगर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार प्रशांत तमांग ने नई दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल में 11 जनवरी 2026 को अपनी आखिरी सांस ली. अचानक आई प्रशांत के निधन की खबर ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. सिंगर प्रशांत के करीबी फिल्म निर्माता राजेश घाटानी ने उनके निधन की जानकारी दी है.
प्रशांत के निधन की खबर
प्रशांत तमांग के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त, कंपोजर और फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने दी है. राजेश ने बताया कि प्रशांत तमांग को रविवार सुबह उनके दिल्ली वाले घर में दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
REST IN MUSIC – PRASHANT TAMANG, NO MORE
— The Darjeeling Chronicle (@TheDarjChron) January 11, 2026
We are deeply saddened to report the demise of popular singer, actor and cultural icon Prashant Tamang. He was only 43-years old. According to family sources, he suffered a sudden stroke last night, and could not be saved.
Born on… pic.twitter.com/ypUSmeEdgY
गोरखा समाज ने दी श्रद्धांजलि
प्रशांत के निधन की खबर सुनने के बाद कई आर्टिस्ट, कम्युनिटी लीडर्स, और गोरखा समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना शोक व्यक्त किया है. वहीं, भारतीय गोरखा परिसंघ असम के महासचिव नंदा किराती दीवान ने ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट के जरिए प्रशांत को श्रद्धांजलि दी है. दीवान ने पोस्ट में लिखा, ‘प्रशांत का जाना एक अपूरणीय क्षति है.’
Tragedy Moments for all audiences🙏
— Bibas Ruchal (@Loveandgoal1987) January 11, 2026
Popular singer and actor Prashant Tamang, 43, who won the third season of Indian Idol, passed away on Sunday at his home in New Delhi, according to sources.
As many sources saying that Tamang reportedly suffered a cardiac arrest he had been… pic.twitter.com/3DPFPA4b6N
प्रशांत तमांग की जिंदगी
प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था. वे एक गोरखा परिवार से ताल्लुक रखते थे. ‘इंडियन आइडल’ में आने से पहले प्रशांत तमांग कोलकाता पुलिस में बतौर कांस्टेबल काम करते थे और पुलिस ऑर्केस्ट्रा में गाने गाते थे. साल 2007 में उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ के तीसरे सीजन के लिए ऑडिशन किया और सिलेक्ट हो गए. उन्होंने इस शो की ट्रॉफी भी जीती. इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.