Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

Indian Idol के विनर सिंगर Prashant Tamang का निधन, 43 की उम्र में ली आखिरी सांस

Prashant Tamang Death: 'इंडियन आइडल' के सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने नई दिल्ली के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.

Prashant Tamang
Prashant Tamang

Prashant Tamang Death: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग अब हमारे बीच नहीं रहे. सिंगर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार प्रशांत तमांग ने नई दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल में 11 जनवरी 2026 को अपनी आखिरी सांस ली. अचानक आई प्रशांत के निधन की खबर ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. सिंगर प्रशांत के करीबी फिल्म निर्माता राजेश घाटानी ने उनके निधन की जानकारी दी है.

प्रशांत के निधन की खबर

प्रशांत तमांग के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त, कंपोजर और फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने दी है. राजेश ने बताया कि प्रशांत तमांग को रविवार सुबह उनके दिल्ली वाले घर में दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

गोरखा समाज ने दी श्रद्धांजलि

प्रशांत के निधन की खबर सुनने के बाद कई आर्टिस्ट, कम्युनिटी लीडर्स, और गोरखा समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना शोक व्यक्त किया है. वहीं, भारतीय गोरखा परिसंघ असम के महासचिव नंदा किराती दीवान ने ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट के जरिए प्रशांत को श्रद्धांजलि दी है. दीवान ने पोस्ट में लिखा, ‘प्रशांत का जाना एक अपूरणीय क्षति है.’

प्रशांत तमांग की जिंदगी

प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था. वे एक गोरखा परिवार से ताल्लुक रखते थे. ‘इंडियन आइडल’ में आने से पहले प्रशांत तमांग कोलकाता पुलिस में बतौर कांस्टेबल काम करते थे और पुलिस ऑर्केस्ट्रा में गाने गाते थे. साल 2007 में उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ के तीसरे सीजन के लिए ऑडिशन किया और सिलेक्ट हो गए. उन्होंने इस शो की ट्रॉफी भी जीती. इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.

First published on: Jan 11, 2026 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.