TV Actresses who disappeared: टेलीविजन की दुनिया में कई एक्ट्रेसेस का करियर सफलता की उस ऊंचाई पर गया है, जिसका सपना हर आम लड़की देखती है। मगर बहुत कम ही लोग इस मुकाम तक जा पहुंचते हैं, ऐसे ही कई एक्ट्रेस लीड रोल के बिना भी टीवी सीरियल में अपने किरदार से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं, लेकिन फिर वो अचानक से शोबिज से गायब हो जाते हैं। नागिन फेम एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं, जिस पर उन्होंने रिएक्ट किया है। मगर पवित्रा के अलावा भी 10 एक्ट्रेस आज गुमनाम हैं।
यह भी पढ़ें: Family Week में फिर दिखेंगे 5 कंटेस्टेंट के घरवाले, जानें किस के घर से आएगा कौन?
शोबिज छोड़ने पर क्या बोलीं पवित्रा
पवित्रा पुनिया अपने ब्रेकअप को लेकर तो सुर्खियों में बनी हैं, इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि उन्होंने शोबिज को छोड़ दिया है। आखिरी बार वो सीरियल ‘इश्क की दास्तां’ में दिखी थीं। पवित्रा ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए टेली मसाला से बातचीत में कहा, मैंने इंडस्ट्री बिल्कुल नहीं छोड़ी है, मैंने तो कभी पकड़ी भी नहीं थी। मुझे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना था,मैं इंडस्ट्री से बिलॉन्ग अभी भी करती हूं कि नहीं। मैं अभी सिर्फ लाइफ एन्जॉय कर रही हूं। वेब सीरीज और टीवी दोनों के लिए ओपन हूं, टीवी पर सिर्फ वैम्प ही बनूंगी।
दिशा वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने परिवार के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था। उसके बाद दिशा कभी दोबारा किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं और लोग उनकी दयाबेन के तौर पर वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
आमना शरीफ
‘कहीं तो होगा’ फेम आमना शरीफ को कशिश के किरदार में लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस एक किरदार के लिए आमना ने कई अवॉर्ड भी जीते थे, लेकिन उसके बाद वो टीवी की दुनिया से गायब ही हो गईं। लंबे वक्त से आमना किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं और लोग उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं।
प्राची देसाई (TV Actresses who disappeared)
‘कसम से’ में बानी का रोल निभाकर एक्ट्रेस प्राची देसाई काफी पॉपुलर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा था, लेकिन पिछले काफी टाइम से वो लाइमलाइट (TV Actresses who disappeared) से दूर हैं।
परिधि शर्मा
‘जोधा अकबर’ से घर-घर में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस परिधि शर्मा आज गायब हैं। परिधि शर्मा को जोधा के रोल से काफी फेम मिला था, लेकिन उसके बाद अचानक परिधि शर्मा शोबिज इंडस्ट्री से दूर (TV Actresses who disappeared) हो गईं।
चाहत खन्ना
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया की बहन का रोल निभाने वाली चाहत खन्ना की खूबसूरती ने लोगों को अपना फैन बना दिया था। चाहत खन्ना बाद में शो में वैम्प के रोल में दिखाई दे रही थीं, जिसमें भी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। मगर उसके बाद चाहत ने शादी और बच्चों के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी। मगर लंबे समय से उनके फैंस उन्हें फिर से टीवी पर देखने का वेट कर रहे हैं।
विभा आनंद
बालिका वधू फेम विभा आनंद ने भी शोबिज की दुनिया से दूरी बना ली है, जबकि उन्हें एक शो ने पॉपुलर कर दिया था।
ऐश्वर्या सखुजा
ऐश्वर्या सखुजा ने साल 2010 में सोनी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ से अपने एक्टिंग करियर की शानदार शुरुआत की थी। मगर ऐश्वर्या कुछ सीरियल्स करने के बाद एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हो गईं। अब वो पूरी तरह से शोबिज छोड़ चुकी हैं और टीचर बन गई हैं।
जिया मानेक
‘साथ निभाना साथिया’ से टीवी की दुनिया में आने वाली एक्ट्रेस जिया मानेक को आज भी लोग गोपी बहू कहकर ही बुलाते हैं। इस एक रोल से जिया मानेक टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं, लेकिन फिर अचानक उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। उसके बाद जिया ने एक फिर शोबिज की दुनिया में काम किया था, लेकिन उनको वो फेम नहीं मिला। जिया के फैंस उन्हें देखने के लिए काफी बेताब हैं, लेकिन वो अब शोबिज से दूर हैं।
नेहा मारदा
बालिका वधू फेम नेहा मारदा ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी, जबकि नेहा ने हमेशा ही हिट सीरियल में काम किया था। उनको लोग देखना पसंद करते थे, लेकिन अब वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हो गई हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस उनसे जुड़े रहते हैं।
कांची कॉल
टीवी एक्टर शक्ति आनंद के साथ सीरियल ‘एक लड़की अनजानी सी’से फेम पाने वाली एक्ट्रेस कांची कॉल आज शोबिज से दूर हैं। कांची के पति शब्बीर आहलुवालिया एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। मगर कांची ने 2013 के बाद से एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और उसके बाद वो कभी टीवी पर नजर नहीं आईं।
यह भी पढ़ें: Sajid Khan ने 6 साल में कई बार देनी चाही जान, MeToo के आरोप से टूट गए थे डायरेक्टर