Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Poonam Pandey Viral Video पर फिर ट्रोल, फैन के मिसबिहेव को लोगों ने बताया स्क्रिप्टेड

Poonam Pandey Viral Video Controversy: पूनम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फोटो लेने के दौरान एक फैन उन्हें किस करने की कोशिश करता है। अब सोशल मीडिया पर इसे एक्ट्रेस द्वारा स्टंट बताया गया है जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Poonam Pandey
Poonam Pandey

Poonam Pandey Viral Video Controversy: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फैंस पूनम पांडे को किस करने की कोशिश करता है। दरअसल सेल्फी लेने के बहाने वह उनके करीब आता है फिर जबरदस्ती उनके करीब आने की कोशिश करता है। इस हरकत के बाद, पूनम तुरंत पीछे हट जाती हैं और उसको धक्का देकर दूर कर देती हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि पूनम पांडे इस घटना के बाद वहां से असहज होकर तुरंत वहां से चली जाती हैं।

सोशल मीडिया पर पूनम पांडे हो रहीं ट्रोल

पूनम पांडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फैन सेल्फी लेने के बहाने उनके करीब आता है और जबरदस्ती उन्हें किस करने की कोशिश करता है। इस वीडियो नेटिजन्स ने स्क्रिप्टेड बताया है। पूनम पर निशाना साधाते हुए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यह वीडियो सामने आते ही नेटिजन्स ने पूनम पांडे को आड़े हाथों ले लिया। लोगों ने उनके इस बिहेवियर को सस्ती लोकप्रियता बटोरने का नया तरीका बताया है। वायरल भयानी ने जब इस वीडियो को शेयर किया तो लोगों ने पूनम को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “क्या एक्टिंग कर रही है… वाह क्या एक्टिंग कर रही है।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “आराम करो दोस्तों, यह स्क्रिप्टेड है।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “कुछ शर्म करो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मौत की झूठी खबर के बाद भरोसा खो चुकी हैं पूनम?

नेटिजन्स द्वारा की गई ट्रोलिंग की एक बड़ी वजह ये हो सकती है कि कुछ समय पहले भी उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबरें फैलाई थीं। बाद में सच्चाई सामने आई तो इस पब्लिसिटी स्टंट बताया गया। बता दें कि साल 2024 फरवरी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खुद के मौत की अनाउंसमेंट कर दिया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद उन्होंने खुद ही यह खुलासा किया कि यह सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया गया था। इसके बाद से ही पूनम पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं और लोग उनकी किसी भी बात पर आसानी से विश्वास नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें:  Adar Jain Alekha Advani की शादी की इनसाइड तस्वीरें, बेहद खूबसूरत लगा कपल

महाकुंभ में लागई थी डुबकी

विवादों से घिरी पूनम पांडे हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आध्यात्मिक मुक्ति की तलाश करती नजर आईं। 29 जनवरी को उन्होंने पवित्र अमृत स्नान किया और अपने एक्सपीरियंस को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जिरए शेयर किया था। उन्होंने लिखा, “महाकुंभ… जीवन को करीब से देखना, जहां एक 70 साल का आदमी घंटों नंगे पैर चलता है, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती।”

लोगों का गुस्सा कब होगा शांत?

पूनम पांडे बार-बार विवादों में घिरती रही हैं, जिससे उनकी इमेज और ट्रस्ट को काफी नुकसान पहुंचा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में वह अपना खोया हुआ विश्वास दोबारा हासिल कर पाती हैं या फिर नेटिजन्स का गुस्सा उन पर यूं ही बरकरार रहेगा।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बढ़ा विक्की कौशल की ‘छावा’ का खौफ, जानिए आठवे दिन की कमाई

First published on: Feb 22, 2025 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.