Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

‘मैं नहीं मर सकती…’ मौत की खबर फैलाने के 24 घंटे बाद आई सामने पूनम पांडे

Poonam Pandey Alive: पूनम पांडे की मौत की खबर झूठी साबित हो गई है। एक्ट्रेस ने लाइव वीडियो वायरल हो रहा है।

Poonam Pandey Alive
Poonam Pandey Alive

Poonam Pandey Alive: 2 फरवरी को पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर ने हर किसी का हिलाकर रख दिया था। पूनम की अचानक मौत से उनके फैंस और करीबियों को बड़ा झटका लगा था। मगर एक दिन बाद अब अपनी मौत की खबरों के बीच पूनम पांडे ने लाइव आकर हर किसी को हैरान कर दिया है। जी हां बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा है और उन्होंने लाइव वीडियो में बताया है कि उन्होंने अपनी मौत झूठा नाटक आखिर क्यों रचा था।

पूनम पांडे का नया वीडियो

पूनम पांडे की मौत की खबर के बाद जैसे-जैसे उनके दो-तीन दिन पुराने उनके वीडियो सामने आ रहे थे। इसके साथ ही उनके को-स्टार्स के भी बयान से लग रहा था कि किसी ने उनकी मौत की झूठी खबर फैलाई है, मगर अब खुद पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर कर सबूत दे दिया है कि वो सच में जिंदा है और उन्हें कुछ नहीं हुआ है। पूनम पांडे अपने नए वीडियो में वो अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने पर सफाई दे रही हैं।

जिंदा है पूनम पांडे

लाइव वीडियो में पूनम पांडे अपनी फर्जी मौत की खबर पर सफाई देते हुए कहती हैं कि ‘मैं जिंदा दूं, मैं सर्विकल कैंसर से नहीं मर सकती। लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में समझ की कमी की वजह से पैदा हुईं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है, मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए।’

यह भी पढ़ें: ज़िंदा है पूनम पांडेय! वीडियो में दिखाया सुबूत, इन 5 स्टार्स ने मौत को बताया फर्जी

 जागरूकता फैलाने के लिए नाटक

उन्होंने आगे कहा, ‘आइए आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी हो। क्या किया जा सकता है इसके बारे में गहराई से जानने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर जाएँ। आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को समाप्त करने और #DeathToCervicalCancer को खत्म करने का प्रयास करें।’

First published on: Feb 03, 2024 12:36 PM