Poonam Pandey Alive Posted Instagram Video: पूनम पांडे की फर्जी मौत की खबरों ने पूरे देश में भूचाल ला दिया था। हर कोई हैरान था कि 32 साल की उम्र में शोबिज की दुनिया की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस का अचानक कैसे निधन हो सकता है। मगर अब अपनी मौत की खबर फैलने के 24 घंटे बाद पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके एक्ट्रेस ने अपने जिंदा होने की बात कही है। हालांकि उनके इस झूठ के सामने आने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं।
पूनम ने शेयर किया पोस्ट
पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने इंस्टाग्राम पर हाल में वीडियो शेयर करके अपने जिंदा होने की प्रूव दिया है और साथ ही बताया है कि उन्होंने अपनी फर्जी मौत का ड्रामा कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दूसरा वीडियो शेयर किया है,जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पूनम पांडे जीवित हैं और ठीक हैं! उनके साहसिक कार्य का उद्देश्य इस मूक खतरे पर विजय पाने के लिए नियमित जांच की तात्कालिकता, शीघ्र पता लगाना और ज्ञान की शक्ति पर प्रकाश डालना है। उसके लचीलेपन का जश्न मनाने और महत्वपूर्ण संदेश फैलाने में हमारे साथ जुड़ें।’
सस्ता पब्लिसिटी स्टंट
पूनम पांडे ने कल जो भी किया यह बहुत ही घटिया था। ऐसे ही अपनी मौत की ख़बर चलवा देने वाली बात कतई भी क्षम्य नहीं होनी चाहिए।
अपने ज़िंदा रहते हुए कैंसर से मौत हो जानें की ख़बर चलाना यह कोई छोटी बात नहीं है। अगर आज पूनम पांडे को उनके कृत्य की सजा नहीं मिलती है तो आगे चलकर ऐसे… pic.twitter.com/bXZgc5Ji7y
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) February 3, 2024
सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना सही है।
महिलाओं को इस खतरनाक बीमारी से बचाव का उपाय करना चाहिए।
लेकिन भ्रामक खबर फैलाने के लिए पूनम पांडे पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।
इस तरह के गलत कार्यों को बढ़ावा देना उचित नहीं है।pic.twitter.com/7aPIeVxtg4— रजनीश दुबे (@rajnishradu) February 3, 2024
आज कल *पॉपुलर्टी* पाने के लिए लोग मर रहे हैं और फिर जिंदा हो रहे हैं,
पूनम पांडे ने कल जो भी किया यह बहुत ही घटिया था। ऐसे ही अपनी मौत की ख़बर चलवा देने वाली बात कतई भी क्षम्य नहीं होनी चाहिए।
अपने ज़िंदा रहते हुए कैंसर से मौत हो जानें की ख़बर चलाना यह कोई छोटी बात नहीं है। अगर… pic.twitter.com/8okBCHmr4O
— Aman Patel (@socialistAman1) February 3, 2024
पूनम पांडे जिंदा हैं..सर्वाइकल कैंसर की जगरूकता के लिए मरने का नाटक किया था.. pic.twitter.com/3ezaoiZBe3
— Pragya Mishra (@PragyaLive) February 3, 2024
पूनम पांडे (Poonam Pandey) के जिंदा होने की खबर सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है। उनके लेटेस्ट वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और उनकी इस हरकत को सस्ता पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘पूनम पांडे जिंदा हैं..सर्वाइकल कैंसर की जगरूकता के लिए मरने का नाटक किया था..
यह भी पढ़ें: ‘मैं नहीं मर सकती…’ मौत की खबर फैलाने के 24 घंटे बाद आई सामने पूनम पांडेय
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पूनम पांडे ने कल जो भी किया यह बहुत ही घटिया था। ऐसे ही अपनी मौत की ख़बर चलवा देने वाली बात कतई भी क्षम्य नहीं होनी चाहिए। अपने ज़िंदा रहते हुए कैंसर से मौत हो जानें की ख़बर चलाना यह कोई छोटी बात नहीं है। अगर आज पूनम पांडे को उनके कृत्य की सजा नहीं मिलती है तो आगे चलकर ऐसे ड्रामाबाजी करने वालों की संख्या बढ़ती ही जाएगी।’
What a mockery of such sensitive topic,this was so disgusting &disgraceful.There’re many other ways to create awareness about cervical cancer but u chose this,Now no one will take her seriously even if she actually dies as she cried wolf #PoonamPandeyDeath pic.twitter.com/tPAPf0FAu2
— Avni (@Avni11534535) February 3, 2024
CHEAP PUBLICITY STUNT? : Model #PoonamPandey is alive. She claimed she did awareness using her "death"!!
Ab To iski Sach mein Mayyat Ho jayegi Kon Hi Isko condolences dega ?
#PoonamPandeyDeathpic.twitter.com/LfhpQjck8Z
— N E O 🌟 (@TheSavageNeo) February 3, 2024
एक और शख्स ने लिखा, ‘ऐसे संवेदनशील विषय का कैसा मज़ाक, यह बहुत घृणित और अपमानजनक था। सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने के कई अन्य तरीके हैं लेकिन आपने इसे चुना, अब कोई भी उसे गंभीरता से नहीं लेगा, भले ही वह वास्तव में भेड़िया चिल्लाते हुए मर जाए।’ एक दूसरे शख्स ने लिखा, ‘सस्ता प्रचार स्टंट? : मॉडल पूनम पांडेय जीवित हैं। उसने दावा किया कि उसने अपनी “मृत्यु” का उपयोग करके जागरूकता फैलाई!!अब तो इसकी सच में मय्यत हो जाएगी कोन ही इसको संवेदना देगा?’