Delhi Police tweet On Poonam Pandey Fake Death: पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। मगर 24 घंटे बाद ही एक्ट्रेस ने सामने आने आकर खुलासा कर दिया कि उन्होंने खुद अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। इस समय पूनम पांडे (Poonam Pandey) का डेथ प्रैंक गॉसिप का हॉट टॉपिक बना हुआ है। हर तरफ पूनम को ट्रोल किया जा रहा है और लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वो पूनम पांडे की फेक डेथ पर चुटकी ले रहे हैं।
दिल्ली पुलिस का मजेदार ट्वीट
दिल्ली पुलिस अक्सर ही अपने मजेदार ट्वीट के जरिए लोगोंं को जागरूक करते रहते हैं। अब एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने ऐसा ही फनी ट्वीट किया है, जो इस समय सुर्खियां बटोर रहा है। दिल्ली पुलिस का लेटेस्ट ट्वीट देखकर तो आपको भी पूनम पांडे के मौत वाले कांड की याद आ जाएगी। पूनम पांडे ने अपनी झूठी मौत की खबर फैलाकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है, इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस भी अब तो उनसे इंस्पायर्ड हो गई है।
दिल्ली पुलिस का फिल्मी अंदाज
हाँ हाँ, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है@dtptraffic #RoadSafety pic.twitter.com/8OyLbrQ8j6
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 3, 2024
दिल्ली पुलिस ने अपने हालिया ट्वीट में एकदम फिल्मी स्टाइल में लिखा है, ‘तुम, हां तुम! तुम अन्डरटेकर, मिहिर वीरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे। इसलिए हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो!’ इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हां हां, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है।’ भले ही दिल्ली पुलिस ने अपने इस ट्वीट में पूनम पांडे का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन उनका इशारा हर किसी को समझ आ गया है।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद भी आमिर खान और किरण राव क्यों दिखते हैं साथ? एक्स वाइफ ने खुद खोला राज
यूजर्स ले रहे मजे
ये जो लिखा है ये 90s के बच्चे जल्दी समझ लेंगे ,
अंडरटेकर का तात्पर्य WWE ( ये आदमी मरता ही नही था ) , मिहिर विरानी इसका तात्पर्य क्योंकि सांस भी कभी बहू से है ( ये बंदा भी कभी नही मरता था ) और आखरी स्पेशल केस इसका तात्पर्य आम आदमी से तो बिल्कुल नही है 🤣🤣— समाज सेवक ( RTI ACTIVIST ) (@DelhiRti) February 3, 2024
अभी हाल फिलहाल में #पूनमपांडे भी दोबारा ज़िंदा हुई है बिलकुल Undertaker की तरह।
— The DV Warrior (Parody) (@BakraofDv) February 3, 2024
दिल्ली पुलिस ने पूनम पांडे का नाम छोड़ दिया 😂
— Abhishek Patel (@Abhi_Vandna) February 4, 2024
ये तो ब्रेकिंग न्यूज बन गई 😂 pic.twitter.com/HKPu9P4v4J
— नितेश शुक्ला गर्गवंशम् (@Niteshshukla51) February 4, 2024
पूनम पांडे से इंस्पायर्ड दिल्ली पुलिस के इस वायरल ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग खुद को इस पर रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट पर मजे लेते हुए लिखा,‘और पूनम पांडे भी नहीं हो।’ तो किसी ने लिखा, ‘ये तो ब्रेकिंग न्यूज बन गई’ तो एक दूसरे यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा,‘दिल्ली पुलिस ने पूनम पांडे का नाम छोड़ दिया।’ तो अन्य यूजर ने बोला, ‘अभी हाल फिलहाल में पूनम पांडे भी दोबारा जिंदा हुई हैं बिल्कुल अन्डरटेकर की तरह।’