Amar Upadhyay recalls a crazy Experience: एकता कपूर बेहतरीन टीवी सीरियल्स बनाने के लिए जानी जाती हैं। उनका क्योंकि सास भी कभी बहू टीवी सीरियल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसमें अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी लीड रोल में नजर आए थे। साल 2000 से 2008 तक चले इस सीरियल ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हाल ही में शो में मुख्य किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय ने इंटरव्यू में बताया है कि कैसे शो में उनके किरदार के मरने पर बवाल मच गया था। एकता कूपर के ऑफिस पर लोगों ने पत्थर फेंके थे। आइए आपको भी ये रोचक किस्सा बताते हैं।
बालाजी ऑफिस पर की पत्थरबाजी
एकता कपूर का क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो काफी पॉपुलर शो रहा है। ‘तुलसी’ की तरह ‘मिहिर’ को भी दर्शक खूब पसंद करते थे। शो के एक सीन में ‘मिहिर’ को मरा हुआ दिखाया गया था। उस दौरान ‘मिहिर’ की मौत पर इतना कलेश हुआ था कि एकता कपूर के बालाजी ऑफिस पर लोगों ने पत्थर फेंक अपना गुस्सा उतारा था।
यह भी पढ़ें: कैसे शूट हुई 11 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म Titanic? कितना था बजट, कितने कमाए?
अमर ने किया खुलासा
मिर्ची से बात करते हुए अमर ने इस बात का खुलासा खुद किया है। उन्होंने बताया कि उनके किरदार को शो में लोगों ने बेहद प्यार दिया है। ‘मिहिर’ की मौत के बाद जब लोग गुस्से में आ गए थे तो मेकर्स ने लोगों का आक्रोश शांत करवाने के लिए ‘मिहिर’ की एंट्री दोबारा शो में करानी पड़ी थी।
सफेद साड़ी पहनकर पहुंची महिलाएं
अमर ने आगे कहा, ‘उस सीन के बाद लोग ऑफिस में आते थे। मेरे घर पर आ गए थे। जिस दिन शो में ‘मिहिर’ की मौत हुई लोगों को लगा मैं सच में मर गया हूं। मेरी मौत का शोक मनाने महिलाएं सफेद साड़ी पहनकर मेरे घर पर आ गई थीं। मेरी मां को महिलाओं को बाहर निकालना पड़ा।’ अमर ने आगे बताया कि लोग एकता कपूर को फोन करके बोलते थे कि उन्होंने ‘मिहिर’ को क्यों मारा? ये आक्रोश तकरीबन एक हफ्ते या फिर 10 दिनों तक चला था।
यह भी पढ़ें: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जीता ऑडियंस का दिल, आमिर खान की मूवी से ऐसी चमकी किस्मत; 17 की उम्र में बनीं स्टार