Pawan Singh Mahima Singh Jaan: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए, इस बार भी एक्टर अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चाओं में छाए हुए हैं. पवन सिंह पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों या गानों की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल विवाद और कलेश की वजह से खबरों में छाए हुए हैं. कुछ समय पहले ही पवन अपने जन्मदिन पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे, जिसके बाद से उनकी तीसरी शादी को लेकर अफवाह उड़ने लगी. अब फिर से पवन इसी मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे. इतना ही नहीं, उन्होंने भरी महफिल में उन्हें ‘जान’ कह कर बुलाया है. चलिए, ये पूरा मैटर समझाते हैं.
पवन सिंह की मिस्ट्री गर्ल
कोर्ट में पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक का केस लड़ रहे पवन सिंह इस एक मिस्ट्री गर्ल की वजह से चर्चा में हैं. एक बार फिर पवन अपनी इस मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखाई दिए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी इस मिस्ट्री गर्ल का नाम महिमा सिंह है, जो एक एक्ट्रेस हैं.
‘आओ मेरी जान…’
वायरल वीडियो में पवन सिंह एक पार्टी में खड़े होकर माइक पर महिमा सिंह को आवाज देते हुए अपने पास बुलाते हैं. पवन ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि महिमा सिंह जी प्लीज आप इधर आइए,’ जिसके बाद महिमा उठकर उनके पास जा रही होती हैं कि तभी पवन उनका हाथ पकड़ते हुए कहते हैं, ‘आओ मेरी जान, इधर आओ.’ इस पर महिमा शर्माने लग जाती हैं. बताया जा रहा है कि पवन और महिमा का ये वीडियो लखनऊ में हुए सिंगर गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी का है.
ज्योति सिंह का झलका दर्द
वहीं इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सीता वनवास में भी साथ थी, राम तो अयोध्या में भी साथ न दे सके.’ इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनकी बात को सही ठहराया. वहीं कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पवन सिंह को काफी ट्रोल किया और बुरा-भला बोला.