आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ एक्टर पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर पवनोविच आग लगने से घायल हो गए थे। सिंगापुर के एक स्कूल में हुई इस घटना ने उनके परिवार को टेंशन में डाल दिया था। यह हादसा मंगलवार को हुआ जब सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर स्थित एक दुकान में आग लग गई, जिसका असर पास के स्कूल तक भी पहुंचा। आठ साल के मार्क इस हादसे में झुलस गए और धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी। अब उनका हेल्थ अपडेट सामने आया है इसमें बताया जा रहा है कि उनकी हालत में अब सुधार देखने को मिला है। वहीं उनकी जांच होने के लिए उन्हें इमरजेंसी वार्ड से शिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हैं पवन के बेटे?
पवन कल्याण की टीम द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, मार्क को सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में उन्हें इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था लेकिन अब उनकी हालत में सुधार को देखते हुए उन्हें सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके हाथ-पैरों में जलने के निशान हैं और फेफड़ों में धुएं की वजह से आगे की जांच की जा रही है।
पवन कल्याण और चिरंजीवी तुरंत पहुंचे सिंगापुर
स्कूल में हुए हादसे की खबर मिलते ही पवन कल्याण अपने भाई चिरंजीवी और भाभी सुरेखा के साथ मंगलवार रात को सिंगापुर रवाना हुए। वहां पहुंचते ही वे सीधे अस्पताल गए और मार्क से मुलाकात की। पवन ने डॉक्टरों से इलाज और बेटे की हालत के बारे में जानकारी ली।
डॉक्टरों के मुताबिक, मार्क को अभी कम से कम तीन दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। उनकी हालत स्थिर है लेकिन फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं को लेकर टेस्ट किए जा रहे हैं। इंडिया के समय के मुताबित बुधवार सुबह उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया।
पवन कल्याण ने पीएम मोदी का जताया आभार
पवन कल्याण ने एक प्रेस नोट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का धन्यवाद किया है। उन लोगों ने उनके बेटे की तबीयत की जानकारी ली थी। उन्होंने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने शुभकामनाएं भेजीं और समर्थन दिया। पवन ने लिखा, “मार्क शंकर आप सभी की दुआओं और आशीर्वाद से धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।”