Patti Yasutake Death: फेमस एक्ट्रेस पैटी यासुतांके का अचानक निधन हो गया जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। एक्ट्रेस ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। कैंसर से लंबे समय से जूझ रही अभिनेत्री का यूं अचानक दुनिया से चले जाना कहीं न कहीं हॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका है। एमी अवार्ड विनर एक्ट्रेस का निधन उनके घर पर ही परिवार वालों के बीच में हुआ। बीते कुछ दिनों से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। जुलाई के महीने में तो एक के बाद एक सेलेब्स की मौत से लोगों में पैनिक सा फैल गया था। सबसे ज्यादा झटका तो तिशा की मौत से लगा। अब पैटी की मौत ने फैंस का दिल तोड़ दिया है और सभी उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।
मैनेजर ने की मौत की पुष्टि
बीफ सीरीज में काम कर चुकीं और एमी अवार्ड अपने नाम कर चुकीं पैटी यासुटेक ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत कैंसर के कारण हुई जो लंबे समय से इस जानलेवा बीमारी से जूझ रही थी। एक्ट्रेस ने बीते 5 अगस्त को अपनी अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर की जानकारी पैटी के मैनेजर और मित्र काइल फ्रिट्ज़ ने मंगलवार को डेडलाइन को दी जिसके बाद लोगों को भी पता चला।
🖤 RIP Patti Yasutake
Patti Yasutake, who played #TheNextGeneration’s Nurse Alyssa Ogawa in both the series and movies, sadly passed away on Monday (Aug 5) at the age of 70, after a long battle with cancer.
Source: Deadline#StarTrek pic.twitter.com/LPSGUryhBC
— Trek Central (@TheTrekCentral) August 6, 2024
यह भी पढ़ें: फेमस यूट्यूबर की बेटी की अचानक मौत
पैटी यासुताके का काम
हालांकि पैटी अब हमारे बीच में नहीं रही लेकिन उन्हें उनके शानदार काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा। पैटी ने अपने अभिनय के लिए वो हमेशा जानी जाएंगी। पैटी का जन्म 6 सितंबर साल 1953 को हुआ था और 70 की उम्र में 5 अगस्त साल 2024 को उनकी मौत हो गई। पैटी को स्टार ट्रेक फ्रैंचाइज़ी में नर्स एलिसा ओगावा के किरदार के लिए जाना जाता है। पैटी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में टीजे हुकर शो से की थी। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को बोस्टन लीगल में देखा गया जिसमें उन्होंने शानदार काम किया। पैटी कैलिफोर्नियां में रहती थीं।
Farewell to Patti Yasutake — who portrayed Dr. Crusher’s trusty nurse Alyssa Ogawa in “Star Trek: The Next Generation,” “Star Trek Generations,” and “Star Trek: First Contact.”#StarTrek https://t.co/cluBcbjfKa pic.twitter.com/GGroC9KRlM
— TrekCore.com 🖖 (@TrekCore) August 6, 2024
मैनेजर ने पैटी को किया याद
हालांकि अब पैटी जिंदा नहीं हैं लेकिन उनके मैनेजर ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ बिताए दिनों के बारे में बात की। काइल ने डेडलाइन को बताया कि ‘जब मैंने 30 साल पहले काम शुरू किया था, तो पैटी मेरी पहली कस्टुमर थीं। हमने साथ काम करने के हर दिन का आनंद लिया, और मुझे उसकी याद आएगी, लेकिन सबसे ज्यादा उसकी दोस्ती की।’
यह भी पढ़ें: इकलौती बेटी के निधन से टूटी मशहूर एक्ट्रेस