Parth Samthaan: टीवी का मशहूर शो सीआईडी का दूसरा सीजन सुर्खियों में छाया हुआ है। पांच साल बाद शो ने वापसी की है। वहीं ये अब टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम ने शो को अलविदा कह दिया था। उनकी जगह नए एसीपी बनकर पार्थ समथान आए थे। वहीं अब पार्थ भी शो को छोड़ रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पार्थ ने शो छोड़ने का रियल कारण रिवील किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पार्थ ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर संबोधन के बाद PM Modi के फैन हुए फिल्मी सितारे, जानें किसने क्या कहा?
शो छोड़ने का क्या कारण?
टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में पार्थ ने कहा कि वो शो छोड़ने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि सीआईडी में उनके किरदार का अंत करीब है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे शो में विशेष उपस्थिति के लिए लाया गया था, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया। अब जब शिवाजी साटम शो में वापसी करने जा रहे हैं तो मेरे लिए समय आ गया है कि मैं हट जाऊं और एसीपी प्रद्युमन के लिए रास्ता बनाऊं।
पार्थ की एंट्री से फैंस हुए थे एक्साइटेड
बता दें शिवाजी साटम के शो छोड़ने के बाद पार्थ नए एसीपी के रूप में काफी चर्चाएं बटोरी थी। वहीं पार्थ ने शो में एंट्री करते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। शो में पार्थ एसीपी आयुष्मान बनकर आए थे। जिनकी पहले ही एपिसोड में एंट्री हो गई थी। इसमें वो अभिजीत और दया के साथ दिखाई दिए थे।
इस ओटीटी पर देखें शो
पार्थ ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने शुरुआत में इस शो को करने से इनकार कर दिया था। क्योंकि उनको लगा था कि पुराने किरदार के साथ नए किरदार को ऑडियंस पचा नहीं पाएगी। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।
यह भी पढ़ें: मशहूर रैपर टोरी की अब कैसी है हालत? जेल में 14 बार चाकू से हुआ था हमला