Tuesday, 21 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Parineeti Chopra को ‘रसगुल्ला’ काट बनाना पड़ता था बर्थडे, राघव चड्ढा के सास-ससुर पर नहीं थे केक खरीदने के भी पैसे

Parineeti Chopra Birthday: परिणीति चोपड़ा की लाइफ शुरू से ही इतनी आसान और लग्जरी भरी नहीं रही है. प्रियंका चोपड़ा की बहन को बर्थडे केक के लिए भी तरसना पड़ता था. एक्ट्रेस को जन्मदिन पर रसगुल्ला काटकर गुजारा करना पड़ता था. इस रसगुल्ले की स्टोरी खुद परिणीति ने सुनाई है. अब ऐसा क्यों था? चलिए जानते हैं.

Parineeti Chopra
बचपन में परिणीति ने खूब देखा स्ट्रगल. (Photo Credit- Instagram)

Parineeti Chopra Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के लिए ये साल और अक्टूबर का महीना बेहद स्पेशल है. 20 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. बेटे के साथ परिणीति ने अपनी पहली दिवाली मनाई और अब उनका बर्थडे भी आ गया है. 22 अक्टूबर को परिणीति चोपड़ा का जन्मदिन होता है. एक्ट्रेस इस दिन को बड़े ही धूमधाम से परिवार के साथ मनाती हैं. हालांकि, अब जिस तरह से परिणीति अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं, शुरू से ऐसा नहीं था. एक वक्त ऐसा भी था जब परिणीति चोपड़ा बर्थडे पर केक की जगह रसगुल्ला या फिर रसमलाई काटा करती थीं. ये उनके बचपन का किस्सा है, जो खुद परिणीति ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था.

यह भी पढ़ें: Kiara Advani का 3 महीने में गजब ट्रांसफॉर्मेशन, मां बनने के बाद पहली बार दिखीं Shershaah एक्ट्रेस

परिणीति ने बचपन में देखी तंगी

आपको बता दें, आज परिणीति चोपड़ा के पास सब कुछ है. परिणीति के पास आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां और कई नौकर चाकर हैं. परिणीति एक से बढ़कर एक ब्रांड्स इस्तेमाल करती हैं और छुट्टियां का लुत्फ उठाने विदेश भी जाती हैं. हालांकि, एक वक्त था जब परिणीति ने बेहद ही खराब दिन भी देखे थे. परिणीति के पेरेंट्स आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. अंबाला में पली-बढ़ी परिणीती ने अपने पेरेंट्स को स्ट्रगल करते देखा है. परिणीती ने अपने पेरेंट्स की वजह से एडजस्ट करना सिखा है. परिणीति ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स की हालत इतनी खराब थी कि वो बर्थडे पर उनके लिए केक भी अफॉर्ड नहीं कर पाते थे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Malti की बातों से Tanya Mittal को लगी ‘सुरसुरी’, शातिर बन किया दूसरों का इस्तमाल

पेरेंट्स अफॉर्ड नहीं कर पाते थे बर्थडे केक

परिणीति के जन्मदिन पर केक की जगह रसगुल्ला या फिर रसमलाई आती थी और उसे एक्ट्रेस केक समझकर काट लिया करती थीं. हैरानी तो आपको ये जानकर होगा कि उस वक्त घर में 1 किलो रसगुल्ले नहीं, बल्कि महज एक पीस रसगुल्ला या एक पीस रसमलाई आती थी. खुद परिणीति के पापा बाजार जाते थे और एक पीस रसगुल्ला खरीदकर लाते थे. फिर इस मिठाई को केक समझकर परिणीति अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती थीं. दूसरी तरफ परिणीति के ग्रैंड पेरेंट्स दूसरे देश में आलीशान और ग्रैंड लाइफ एन्जॉय करते थे. परिणीति हर गर्मी की छुट्टियों में 2 महीने अपने दादा-दादी के पास रहने जाया करती थीं.

दादा-दादी जीते थे लग्जरी लाइफ

ऐसे में परिणीति को स्ट्रगल और लग्जरी भरी लाइफ में जीना आ गया. वो हर माहौल में एडजस्ट करना सीख गईं. वहीं, अब परिणीति ने अपनी मेहनत के दम पर एक कम्फर्टेबल लाइफ हासिल कर ली है, जहां उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. अब उनका हर बर्थडे बड़ा ही ग्रैंड होता है और कोई भी विश अधूरी नहीं रहती. इस साल तो परिणीति का बर्थडे एक्स्ट्रा स्पेशल होने वाला है क्योंकि उनके साथ जश्न में उनका बेटा भी होगा.

First published on: Oct 21, 2025 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.