Parineeti Chopra In The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ गेस्ट बनकर आने वाली हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये पहला मौका है जब परिणीति और राघव एक साथ किसी शो में नजर आने वाले हैं। इस दौरान दोनों के साथ कपिल शर्मा काफी मस्ती और मजाक करते हुए दिखाई दिए। एक बातचीत के दौरान परिणीति ने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने अपनी शादी के वक्त कपिल को क्यों इनवाइट नहीं किया था?
शादी में नहीं बुलाने की क्या थी वजह?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के लेटेस्ट ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कपिल शर्मा, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से उनकी शादी को लेकर बातचीत करते हैं। वह खुलासा करते हैं कि परिणीति और राघव का सोशल सर्किल काफी बड़ा है लेकिन दोनों की शादी में सिर्फ 20 गेस्ट ही शामिल हुए थे। इसके बाद कॉमेडियन पूछते हैं कि ‘कैसे डिसाइड किया आप दोनों ने कि कपिल को शादी में नहीं बुलाना है?’
कपिल शर्मा की बात सुनते ही परिणीति कहती हैं, ‘तूने अपनी शादी में बुलाया था मुझे?’ इस पर कपिल कहते हैं कि ‘हां, क्यों नहीं बुलाया था।’ तभी परिणीति चिल्लाती हैं कि वह झूठ बोल रहे हैं। आगे कपिल कहते हैं, ‘मेरे पास अभी भी मैसेज पड़ा हुआ है। मैंने सोचा कि चलो नेक्सट शादी में बुला लूंगा।’ ये सुनते ही राघव चड्ढा और परिणीति हंसने लगते हैं और कहते हैं कि नेक्स्ट शादी का मतलब क्या होता है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के शो में सच्चे प्यार पर बोलीं एवरग्रीन रेखा, कहा- सिर्फ एक बार…
परिणीति के लिए क्या है सबसे मुश्किल टास्क
कपिल शर्मा आगे राघव चड्ढा से पूछते हैं कि इलेक्शन जीतना सबसे मुश्किल काम है या फिर बीवी का दिल जीतना? इस पर परिणीति कहती हैं, ‘सच कहूं तो सबसे मुश्किल काम है राघव को उसके काम से निकालना।’ इस पर कपिल मजाक करते हुए कहते हैं, ‘फिर कहने का मतलब है कि हमारे देश के नेता काम तो करना चाहते हैं लेकिन बीवियां नहीं करने देती हैं।’