Paresh Rawal Back in Hera Pheri 3: रिलीज से पहले ही हेरा फेरी 3 चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में परेश रावल ने मूवी में वापसी कर ली है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में दी है। वहीं फिल्म प्रोड्यूसर ने एक और बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि परेश रावल की मूवी में वापसी करने के पीछे दो सितारों का बड़ा हाथ रहा है। अब आप लोग सोच रहे होंगे कि कहीं ये सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार तो नहीं? दरअसल ये सितारे सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार नहीं बल्कि कोई और हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर किन दो सितारों की वजह से परेश रावल ने फिल्म में एंट्री की?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी रोबोट की एंट्री! क्या AI Labubu होगी शो की पहली कंटेस्टेंट?
कौन हैं वो दो सितारे?
फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान की वजह से परेश रावल ने फिल्म में वापसी की है। फिरोज ने कहा, ‘मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई समय तक प्रयास लगाए हैं। अपना पर्सनल काम भूलकर साजिद ने ये सुलह कराई है। साजिद और अहमद के मार्गदर्शन की वजह से ही परेश रावल की फिल्म में वापसी मुमकिन हो पाई।’
एक्टर की मूवी में वापसी
परेश रावल की बात करें तो हाल ही में एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को माना कि वो वापस से अब हेरा फेरी 3 से जुड़ गए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अक्षय कुमार के साथ उनका बॉन्ड अब सही हो गया है। अब कोई शिकायत नहीं है।
अक्षय संग भी बढ़ गया था विवाद?
बता दें परेश रावल ने जब मूवी से दूरी बनाई थी तो इस बात की पुष्टि भी उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर की थी। वहीं इसके बाद खबरें आई थी कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ का दावा करते हुए कानूनी नोटिस भी भेजा। हालांकि अक्षय ने इस पर कभी ऑफिशियली बात ही नहीं की।
यह भी पढ़ें: Sardar Ji 3 ने पाकिस्तान में मचाया धमाल, Diljit-Hania की जोड़ी ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड