Param Sundari Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है। फिल्म को मेकर्स ने 29 अगस्त को रिलीज किया था। अब इसे 8 दिन पूरे हो चुके हैं। हालांकि इन 6 दिनों में जाह्नवी और सिद्धार्थ की फिल्म इंडिया में 50 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर पाई है। हालांकि इसके जरिए दोनों स्टार्स ने अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड जरूर चकनाचूर कर दिया है।
परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी फिल्म परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर पहले, दूसरे और तीसरे दिन काफी तेजी से दौड़ी थी। बाद में इसकी कमाई में गिरावट होनी शुरू हो गई। मंडे टेस्ट में कम कमाई करने के बाद मंगलवार को इसने फिर अपनी नाक बचाई थी लेकिन आज बुधवार को इसका ग्राफ काफी ज्यादा नीचे आ गिरा है।
परम सुंदरी का अब तक का टोटल कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, परम सुंदरी ने छठे दिन यानी आज बुधवार को सिर्फ 2.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं, देर रात तक इसमें बदलाव हो सकते हैं। पिछले कलेक्शन पर नजर डालें तो परम सुंदरी ने शुक्रवार को 7.25 करोड़, शनिवार को 9.25 करोड़, रविवार को 10.25 करोड़, सोमवार को 3.25 करोड़ और मंगलवार को 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ टोटल कलेक्शन 37.10 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं दुनियाभर में 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है।
यह भी पढ़ें: Kannappa की OTT रिलीज पर आया अपडेट, कब और कहां देख पाएंगे माइथोलॉजिकल फिल्म?
जाह्नवी-सिद्धार्थ ने तोड़ा अपनी फिल्मों रिकॉर्ड
परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर भले ही अब कछुए की गति से चल रही हो लेकिन जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दुनियाभर में 55 करोड़ कमाने वाली परम सुंदरी ने योद्धा (53.5 करोड़) और मिस्टर एंड मिसेज माही (51.95 करोड़) का ऑल टाइम रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।