---विज्ञापन---

Pankaj Udhas के निधन पर शोक में डूबा सिनेमा जगत, PM MODI ने भी दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Pankaj Udhas Death: गजल सम्राट की मखमली आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं और उनके जाने से फैंस के साथ सेलेब्स भी शोक व्यक्त कर रहे हैं। सिनेमा जगत की हस्तियों के अलावा पीएम मोदी और गोवा सीएम ने भी दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।

Pankaj Udhas
Pankaj Udhas

Pankaj Udhas Death: फेमस सिंगर पंकज उधास (Pankaj UdhasPankaj Udhas) ने आज सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। गजल सम्राट की मखमली आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं और उनके जाने से फैंस के साथ सेलेब्स भी शोक व्यक्त कर रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर सोनू निगम तक सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी ने जताया दुख (Pankaj Udhas Death)

पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. उनकी गायकी में अलग-अलग इमोशन्स होते थे और उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी अलग-अलग बातचीतें याद हैं।’

माधुरी दीक्षित ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सिंगर की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘संगीत के दिग्गज पंकज उधास जी के निधन से बहुत दुखी हूं। उनकी गजलों ने दुनिया भर के लोगों की आत्मा को छू लिया। उनकी विरासत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी! शांति।’

गोवा सीएम ने दी श्रद्धांजलि (Pankaj Udhas Death)

पंकज उधास के दुनिया को अलविदा कह दिया है और उनके चले जाने पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर लिखा, ‘अनुभवी गायक श्री पंकज उधास जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके आइकॉनिक सॉन्ग ‘चिट्ठी आई हैं’ ने अलग-अलग तरह के लोगों के दिमाग को कनेक्ट किया है। उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।’

सोनू निगम ने जताया दुख (Pankaj Udhas Death)

 

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम ने भी पंकज उधास की फोचो शेयर कर लिखा, ‘मेरे बचपन का सबसे अहम हिस्सा आज खो गया. मैं आपको हमेशा याद करूंगा पंकज जी. ये जानकर मेरा दिल रोता है कि आप नहीं रहे।’

मनोज मुंतशिर हुए इमोशनल (Pankaj Udhas Death)

मनोज मुंतशिर ने सिंगर के चले जाने पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘आपके तीन कैसेट्स ने मुझे पहली बार ये बताया था गजल क्या होती है। मेरे जैसे हजारों को कविता और शायरी की तमीज सिखाने वाले पंकज उधास जी, इतनी जल्दी आपका जाना बनता नहीं था! अभी तो बहुत कुछ सीखना था आपसे।’

अदनान सामी हुए निशब्द (Pankaj Udhas Death)

जाने-माने गायक अदनान सामी ने गजल सम्राट ने निधन की खबर सुनकर काफी इमोनल हो गए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि अलविदा प्रिय पंकज जी…मेरी बचपन की यादों का हिस्सा बनने के लिए आपने जो संगीत दिया उसके लिए धन्यवाद। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं…उनका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा।’

रितेश देशमुख ने व्यक्त किया दुख

फेमस एक्टर रितेश देशमुख ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा,’पंकज उधास के संगीत ने दुनियाभर में लाखों दिलों को छू लिया है. उनकी विरासत हमेशा रहेगी. उनके परिवार और प्रियजनों को गहरी संवेदनाएं।’

First published on: Feb 26, 2024 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.