Pankaj Udhas Death: फेमस सिंगर पंकज उधास (Pankaj UdhasPankaj Udhas) ने आज सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। गजल सम्राट की मखमली आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं और उनके जाने से फैंस के साथ सेलेब्स भी शोक व्यक्त कर रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर सोनू निगम तक सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने जताया दुख (Pankaj Udhas Death)
We mourn the loss of Pankaj Udhas Ji, whose singing conveyed a range of emotions and whose Ghazals spoke directly to the soul. He was a beacon of Indian music, whose melodies transcended generations. I recall my various interactions with him over the years.
His departure leaves… pic.twitter.com/5xL6Y3Sv75
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. उनकी गायकी में अलग-अलग इमोशन्स होते थे और उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी अलग-अलग बातचीतें याद हैं।’
माधुरी दीक्षित ने जताया दुख
Deeply saddened by the loss of a music legend, Pankaj Udhas Ji. His gazals touched the souls of people worldwide.
His legacy will forever linger in our hearts! Om Shanti 🙏🏻#RIP pic.twitter.com/81WMdRbZZ4
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 26, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सिंगर की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘संगीत के दिग्गज पंकज उधास जी के निधन से बहुत दुखी हूं। उनकी गजलों ने दुनिया भर के लोगों की आत्मा को छू लिया। उनकी विरासत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी! शांति।’
गोवा सीएम ने दी श्रद्धांजलि (Pankaj Udhas Death)
Saddened to learn about demise of veteran singer Shri #PankajUdhas Ji.
His iconic song "Chitthi Aai Hain" connected the minds of the people across spectrums. My deepest condolences to the family, friends and admirers.
May God bestow sadgati to the departed soul. Om Shanti. pic.twitter.com/GLLEvQpS5a
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) February 26, 2024
पंकज उधास के दुनिया को अलविदा कह दिया है और उनके चले जाने पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर लिखा, ‘अनुभवी गायक श्री पंकज उधास जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके आइकॉनिक सॉन्ग ‘चिट्ठी आई हैं’ ने अलग-अलग तरह के लोगों के दिमाग को कनेक्ट किया है। उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।’
सोनू निगम ने जताया दुख (Pankaj Udhas Death)
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम ने भी पंकज उधास की फोचो शेयर कर लिखा, ‘मेरे बचपन का सबसे अहम हिस्सा आज खो गया. मैं आपको हमेशा याद करूंगा पंकज जी. ये जानकर मेरा दिल रोता है कि आप नहीं रहे।’
मनोज मुंतशिर हुए इमोशनल (Pankaj Udhas Death)
आपके तीन कैसेट्स ने मुझे पहली बार ये बताया था ग़ज़ल क्या होती है.
मेरे जैसे हज़ारों को कविता और शायरी की तमीज़ सिखाने वाले पंकज उद्यास जी, इतनी जल्दी आपका जाना बनता नहीं था!
अभी तो बहुत कुछ सीखना था आपसे.
ॐ शान्ति! pic.twitter.com/ykAItv2Ngg
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) February 26, 2024
मनोज मुंतशिर ने सिंगर के चले जाने पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘आपके तीन कैसेट्स ने मुझे पहली बार ये बताया था गजल क्या होती है। मेरे जैसे हजारों को कविता और शायरी की तमीज सिखाने वाले पंकज उधास जी, इतनी जल्दी आपका जाना बनता नहीं था! अभी तो बहुत कुछ सीखना था आपसे।’
अदनान सामी हुए निशब्द (Pankaj Udhas Death)
Today, I’m at a loss for words. All I can say is “Goodbye dear Pankaj Ji…Thank you for lending your music towards my childhood memories…”
May he rest in peace. My deepest Condolences to his family…His music will live till the end of times…🙏#PankajUdhas pic.twitter.com/6Upip275Kf— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) February 26, 2024
जाने-माने गायक अदनान सामी ने गजल सम्राट ने निधन की खबर सुनकर काफी इमोनल हो गए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि अलविदा प्रिय पंकज जी…मेरी बचपन की यादों का हिस्सा बनने के लिए आपने जो संगीत दिया उसके लिए धन्यवाद। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं…उनका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा।’
रितेश देशमुख ने व्यक्त किया दुख
Huge loss to the music world .. #PankajUdhas ji’s music touched millions of hearts across the planet. His legacy will live on for ever. Deepest condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/lH21friVH4
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 26, 2024
फेमस एक्टर रितेश देशमुख ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा,’पंकज उधास के संगीत ने दुनियाभर में लाखों दिलों को छू लिया है. उनकी विरासत हमेशा रहेगी. उनके परिवार और प्रियजनों को गहरी संवेदनाएं।’