Wednesday, 15 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Pankaj Dheer के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड का जमावड़ा, Salman Khan से Sidharth Malhotra तक कई सेलेब्स हुए शामिल

Pankaj Dheer Funeral: एक्टर पंकज धीर के अंतिम संस्कार में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ हाल ही में पापा बने एक्टर अरबाज खान भी शमशान में दिखाई दे रहे हैं. इन सेलेब्स को अब पंकज धीर के अंतिम सफर में उनके साथ देखा जा सकता है.

Pankaj Dheer Funeral, Pankaj Dheer
पंकज धीर के अंतिम संस्कार में दिखे ये सेलेब्स. (Photo Credit- Instagram)

Pankaj Dheer Funeral: दिग्गज एक्टर पंकज धीर जो कभी ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर सभी के दिल में बस गए थे, आज उन्होंने दम तोड़ दिया है. सुबह पंकज धीर का निधन हुआ और शाम में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. पंकज धीर को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों का जमावड़ा लग चुका है. कहते हैं कि एक इंसान कितना अच्छा है, या उसने जीवन में क्या कमाया है? ये उसके मरने का बाद पता चलता है. ये बात पंकज धीर के अंतिम संस्कार में साबित हो गई है. पंकज धीर के सभी चाहने वाले और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सारे दोस्त और करीबी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer की अर्थी को कंधा देते हुए भावुक दिखे बेटे Nikitin Dheer, अंतिम विदाई में Salman Khan भी पहुंचे

सबको संभालते दिखे सलमान

सबसे पहले सलमान खान की बात करते हैं, जो हैवी सिक्योरिटी के साथ पंकज धीर के अंतिम संस्कार में दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान न सिर्फ अंतिम संस्कार में शामिल हुए, बल्कि वो पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर को गले लगाकर संभाल रहे हैं. सलमान ने इस दौरान शाहबाज खान, अर्जुन और मुकेश ऋषि को भी गले से लगाया है. एक्टर कुशाल टंडन जिन्होंने पंकज धीर की अर्थी को कंधा दिया है, उन्हें भी भाईजान ने हग किया. सलमान इस दौरान सबसे प्यार से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जो जाता है जाने दो…’, क्या Pankaj Dheer की मौत का बेटे Nikitin Dheer को पहले ही था अंदेशा? पोस्ट से मिला संकेत

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे

पंकज धीर को आखिरी बार देखने के लिए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे हैं. सिद्धार्थ को इस दौरान व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स में देखा जा सकता है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की आंखों में नमी नजर आ रही है. वो अंतिम संस्कार में भावुक दिख रहे हैं.

अरबाज खान बने अंतिम संस्कार का हिस्सा

हाल ही में दूसरी बार पापा बने एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान भी सफेद कपड़े पहने शोक मनाने पहुंच गए हैं. अरबाज खान भी पंकज धीर के निधन से बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. अरबाज खान के चेहरे पर दुख नजर आ रहा है.

हेमा मालिनी ने दी अंतिम विदाई

एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी पंकज धीर के अंतिम संस्कार में दिखाई दे रही हैं. वो गुलाबी सूट पहनकर पंकज धीर के अंतिम संस्कार में नजर आईं.

अंतिम संस्कार में दिखाई दिए मीका सिंह

सिंगर मीका सिंह ने भी दिग्गज कलाकार पंकज धीर को अंतिम विदाई दी है. वो भी उन्हें रिस्पेक्ट देने के लिए पहुंच चुके हैं. सेफ कपड़ों में मीका सिंह को देखा जा सकता है.

दीपिका और शोएब भी दिखे

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम भी पंकज धीर के अंतिम संस्कार संस्कार का हिस्सा बने हैं. इन दोनों ने पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में पंकज धीर के साथ काम किया था. ऐसे में अपने को-स्टार के निधन की खबर सुन ये दोनों भी चले आए.

First published on: Oct 15, 2025 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.