Pankaj Dheer Cancer: मशहूर एक्टर पंकज धीर का आज यानी 15 अक्टूबर को निधन हो गया है. उनके मौत की खबर बाहर आने के बाद उनके परिवार वालों के साथ- साथ उन्हें चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है. उनके मौत की वजह कैंसर जैसी भयानक बीमारी बताई जा रही है. पंकज के अलावा और भी कई सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने इस साल कैंसर से जंग लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कहा है. भले ही ये सितारे आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन अपने किरदार और एक्टिंग की वजह से वो हमेशा दर्शकों की यादों में जिंदा रहेंगे.
प्रिया मराठे
एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. उनका निधन इसी साल मुंबई में 31 अगस्त को हुआ था. प्रिया लंबे वक्त से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड़ रही थीं. वो एक एक्ट्रेस होने के साथ- साथ एक कॉमेडियन भी थीं. उन्हें सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में वर्षा के किरदार के लिए लोगों से खूब प्यार मिला था. प्रिया को इस किरदार के लिए लोग आज भी याद करते हैं.
विभु राघवे
टीवी एक्टर विभु राघवे का निधन इसी साल 2 जून को हुआ था. एक्टर ने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था. विभु राघवे पिछले तीन सालों से चौथे स्टेज के न्यूरोएंडोक्राइन कोलन कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उन्हें सीरियल ‘निशा और उसके कजिन्स’ में सौरव के किरदार के लिए खूब पसंद किया गया था.
रविकुमार मेनन
तमिल और मलयालम फिल्मों में अपना टैलेंट साबित कर चुके मशहूर एक्टर रविकुमार मेनन का निधन इसी साल 4 अप्रैल को हुआ था. एक्टर की मौत ‘लंग कैंसर’ की वजह से हुई थी. 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा.

शिहान हुसैनी
शिहान हुसैनी एक एक्टर होने के साथ- साथ कराटे में भी एक्सपर्ट थे. उनका निधन इस साल 25 मार्च को हुआ था. एक्टर ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.
