Sunday, 14 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Panchayat Season 5: आपको भी है ‘पंचायत’ के नए सीजन का इंतजार तो यहां जानिए कब और किस कहां देख सकते हैं सीरीज?

Panchayat Season 5 Latest Update: 'पंचायत 4' की सफलता के बाद फैंस अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ऐसे में अगर आपको भी इसके नए सीजन का इंतजार है तो यहां जान लीजिए कि आप इसे कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं, कब रिलीज होगी और इसकी कास्टिंग क्या होगी.

Panchayat Season 5 Latest Update
पंचायत सीजन 5 अपडेट (photo source-instagram)

Panchayat Season 5 Latest Update: दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘पंचायत’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। एक सीजन खत्म होते ही फैंस अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं. चौथे सीजन के डायरेक्शन में दीपक कुमार मिश्रा के साथ अक्षत विजयवर्गीय भी शामिल थे। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और चंदन रॉय जैसे कलाकार देखने को मिले. सीरीज के चारों सीजन दर्शकों से खूब तारीफें बटोर चुके हैं. इसके सक्सेसफुल होने की वजह इसकी कास्ट और एक्टर्स की नेचुरल एक्टिंग है. इसके साथ ही इसकी कहानी इतनी नेचुरल लगती है कि यह दर्शकों को खुद से जोड़कर रखती है. अब फैंस के लिए अच्छी खबर है कि सीजन 5 की रिलीज को लेकर कई अपडेट सामने आए हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। इस बात की कन्फर्मेशन अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से भी कर दी गई है.

‘पंचायत सीजन 5’ कब होगी रिलीज?

‘पंचायत सीजन 5’ साल 2026 तक रिलीज होगी. इसके अलावा आपको बता दें कि इसके पुराने सीजन की तरह इस सीजन को भी आप सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. टाइम्स एंटरटेनमेंट की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस सान्विका, जिन्होंने सीरीज में रिंकी का रोल निभाया हैं, हाल ही उन्होंने ओटीटी प्ले को बताया कि पंचायत सीजन 5 की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सीरीज अगले साल तक रिलीज होगी. इसके अलावा चंदन कुमार ने भी बताया कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, लेकिन शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. इस साल के आखिर या 2026 की शुरुआत में सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है.

पंचायत 4 और 5 का रिकैप

‘पंचायत 4’ में हमने देखा था कि मंजू देवी गांव के चुनाव में हार जाती हैं और क्रांति देवी नई प्रधान बनती हैं। वहीं, जितेंद्र कुमार जिन्होंने सचिव जी का किरदार निभाया था, वे अपने कैट के एग्जाम में पास हो जाते हैं। अब दर्शकों को उम्मीद है कि पांचवें सीजन में सचिव जी और रिंक की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी। नए सीजन की कहानी में ये भी देखने को मिल सकता है कि क्रांति देवी अपने प्रधान बनने की जिम्मेदारी को सही तरीके से निभा पाएंगी या नहीं और क्या सचिव जी एग्जाम पास होने के बाद फुलेरा छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ेंBigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Latest Update: फराह खान ने लगाई नेहल,कुनिका और बसीर की क्लास,अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने किस कंटेस्टेंट को किया जेल में बंद?

First published on: Sep 14, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.