Panchayat Season 4 Teaser: अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत’ के फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है, ‘पंचायत सीजन 4’ का टीजर फाइनली जारी हो गया है। कॉमेडी ड्रामा सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ की पहली झलक सामने आ गई है और टीजर आते ही फैंस सीरीज के लिए सुपर एक्साइडेट हो गए हैं। ओटीटी की सबसे चर्चित सीरीज ‘पंचायत’ के तीन सीजन आ चुके हैं और इसका सीजन 4 आने वाला है। चलिए देखते हैं कि ‘पंचायत सीजन 4’ में इस बार दर्शकों के लिए मेकर्स क्या खास लेकर आए हैं और क्या कहानी इस बार देखने को मिलने वाली है।
‘पंचायत सीजन 4’ का टीजर आउट
प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत सीजन 4’ शेयर कर दिया है और इस बार पहले 3 सीजन से ज्यादा मजा दर्शकों को मिलने वाला है। ‘पंचायत सीजन 4’ के टीजर वीडियो को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, ‘फुलेरा गांव में इस बार चुनाव की गर्मी शुरू होने वाली है।’ टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे हैं और वो इसे देखकर काफी खुश हैं।
‘फुलेरा’ में होगा चुनाव
जी हां, बिहार चुनाव से पहले इस बार ओटीटी में फुलेरा गांव के चुनाव का ऐलान हो गया है, क्योंकि ‘पंचायत सीजन 4’ में चुनाव देखने को मिलने वाले हैं। टीजर की शुरुआत होती है, ‘भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र, इस लोकतंत्र का एक छोटा सा हिस्सा है, हमारा फुलेरा गांव। जहां इस साल होगा बड़ा घमासान, जब इलेक्शन में लड़ बैठेंगे हमारे प्रधान जी और भूषण। आयेगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने।’
कब रिलीज होगी वेब सीरीज
गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज में सबसे पहला नाम ‘पंचायत’ का है, जिसकी कहानी, किरदार और डायलॉग सब लोगों को बहुत पसंद आए थे। इस सीरीज ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है और इसी प्यार की वजह से मेकर्स इसका अगला सीजन लाने के लिए तैयार हैं। ‘पंचायत’ का सीजन 4 प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई 2025 को स्ट्रीम होने वाला है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, रघुबीर यादव,नीना गुप्ता,चंदन रॉय, फैसल मलिक और अनुराग सैकिया जैसे स्टारकास्ट हैं।
यह भी पढ़ें: महज 19 साल की मॉडल ने दी जान, सूरत में फंदे से लटका मिला शव