Panchayat 3 Memes: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्मों का जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन कुछ ही ऐसी सीरीज हैं जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जैसे लंबे समय से लोग अमेजन प्राइम वीडियो की पंचायत सीजन 3 का इंतजार कर रहे थे, जो 28 मई को खत्म हो गया है। TVF की वेब सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन को भी लोग पहले दोनों सीजन की तरफ खूब प्यार दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक बार फिर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
पंचायत ही पंचायत
पंचायत के नए सीजन ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है और लोग वेब सीरीज को देखने के बाद अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। पंचायत के पहले दोनों सीजन को देखने के बाद भी खूब मीम्स वायरल हुए थे, अब सोशल मीडिया पर पंचायत सीजन 3 के डायलॉग के मीम्स भरे पड़े हैं। पंचायत के नाम मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग खूब मजे भी ले रहे हैं।
वायरल हो रहे मीम्स
पंचायत सीजन 3 को देखने के लिए दर्शकों ने 2 साल का लंबा इंतजार किया था। अब इस सीजन के आते ही फैंस खुश हो गए हैं और लोग इसके किरदारों और डायलॉग्स के दीवाने हो गए हैं। पंचायत सीजन 3 देखने बाद लोग सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बहार आ गई है। पंचायत 3 के मीम्स पढ़ने के बाद लोग अपने पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए हैं। पंचायत सीजन 3 के बाद अब लोग पंचायत सीजन 4 का इंतजार कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने बोला, बागपत चाट लड़ाई को इस सीरीज में रिक्रिएट किया गया है।
Pralhad ji, kitni bar dil jitoge.#panchayatseason3 #Panchayat pic.twitter.com/iJh64a9NKC
— RED_DEVIL_MOVIE_GEEK (@REDDEVILGEEK1) May 29, 2024
That one chay lover friend, for whom every problem has the solution-#Panchayat#Panchayat3 pic.twitter.com/i0e2NpcVzy
— Vaibhav Anita Singh (@VaibhvWrites) May 28, 2024
क्या कोई सोना देकर ईंटें और पत्थर खरीदता है?
पंचायत सीजन 3 का दिल छू लेने वाला डायलॉग। #Panchayat3 #Panchayat pic.twitter.com/mDbBPwH7Mq
— Aquif Ali Siddiqui (@iAquifAli) May 28, 2024
फैंस कर रहे पंचायत 4 का इंतजार
पंचायत सीजन 3 देखने के बाद अब पंचायत 4 के लिए लोगों की एक्साइटमेंट दोगुना हो गई है। हालांकि पहले ही ये हिंट मिल चुके है कि पंचायत के कुल 5 सीजन आएंगे। मगर एक्टर जितेंद्र ने हाल ही में कहा था कि इतनी कहानियां है कि कई सीजन बन सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपनी एक्साइटमेंट के साथ-साथ सीजन 4 के आने को लेकर भी सवाल करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कभी छोटे पर्दे पर चलता था सिक्का, आज गायब हैं टीवी की ये 5 हसीनाएं