Thursday, 24 April, 2025

---विज्ञापन---

Pahalgam Terror Attack पर क्या बोले पाकिस्तानी एक्टर्स? इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको सदमे में ला दिया है। बॉलीवुड एक्टर्स के बाद अब पाकिस्तानी एक्टर्स ने इस हमले पर रिएक्ट किया है। आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

Pakistani Actors Reacts on Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश के लोग गुस्से से भरे हुए हैं। पॉलिटिशियन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस पर दुख जाहिर कर रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तानी एक्टर्स भी इस पर दुख जताकर आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इनमें फवाद खान से लेकर ‘सनम तेरी कसम’ की एक्ट्रेस मावरा होकेन तक शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं पाकिस्तानी कलाकारों ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: ‘नंबर बस आने वाला है…’, पहलगाम आतंकी हमले पर खौला मनोज मुंतसिर का खून; वीडियो वायरल

फवाद खान

फवाद खान अबीर गुलाल से बॉलीवुड में दोबारा एंट्री करने के लिए तैयार हैं। हालांकि हमले के बाद लोग उनकी बॉलीवुड में रीएंट्री पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि पहलगाम में हुए इस हमले की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है।

उसामा खान और फरहान सईद

एक्टर उसामा खान ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि पीड़ितों के परिवारों के साथ हार्दिक संवेदनाएं। इससे उभरने के लिए उन्हें शक्ति मिले। ये निंदनीय है, पाकिस्तान में हो या भारत में, हमें इस हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। फरहान सईद ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारी संवेदनाएं परिवारों के साथ है।

मावरा होकेन

‘सनम तेरी कसम’ एक्ट्रेस मावरा होकेन ने लिखा कि दुनिया में क्या हो रहा है। सभी के खिलाफ किसी एक के विरुद्ध आतंकवाद का कृत्य सभी के विरुद्ध आतंकवाद है। पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं।

हानिया आमिर

एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा कि एक जगह त्रासदी सभी के लिए है। मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। दर्द में हम सब एक हैं। किसी निर्दोष की जान जाती है तो ये दुख एक का नहीं बल्कि सबका होता है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स पर फूटा देश का गुस्सा, पहलगाम हमले के बाद क्यों उठी बॉयकॉट की मांग?

First published on: Apr 24, 2025 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.