जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले से हर कोई सदमे में है। इस हमले में 27 मासूमों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश है। इसका असर पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड सिंगर्स अपना कॉन्सर्ट कैंसिल करते नजर आ रहे हैं। बादशाह और अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने भी अपना सूरत का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav की दोस्त निकली शहीद विनय नरवाल की पत्नी, वीडियो में बड़े खुलासे
श्रेया ने पोस्ट किया शेयर
पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए श्रेया घोषाल ने ये फैसला लिया है। उन्होंने कॉन्सर्ट आयोजकों के साथ मिलकर सम्मान और शोक के तौर पर कॉन्सर्ट कैंसिल करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ऑफिशियल बयान जारी किया है।
क्या बोलीं सिंगर?
सिंगर ने पोस्ट में लिखा, ‘हाल ही में हुई दुखद घटना के बाद आयोजकों के साथ मिलकर 26 अप्रैल को सूरत में होने वाले कॉन्सर्ट को रद्द करने का फैसला किया गया है। सभी के टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। बाकी आप किसी भी कंफ्यूजन के लिए events@district.in से संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।
अरिजीत सिंह भी कैंसिल कर चुके कॉन्सर्ट
श्रेया से पहले अरिजीत सिंह और बादशाह भी अपने कॉन्सर्ट कैंसिल कर चुके हैं। अरिजीत ने बीते दिन शुक्रवार को अपने चेन्नई कॉन्सर्ट को कैंसिल करते हुए पोस्ट शेयर की थी। ये कॉन्सर्ट 27 अप्रैल को होने जा रहा था। साथ ही उन्होंने ने भी रिफंड की बात कही थी।
22 अप्रैल को हुआ था हमला
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले ने पूरे देख को हिलाकर रख दिया। आतंकियों ने खूबसूरत बैसरन घाटी में 27 बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सोशल मीडिया पर हमले की कुछ वीडियोज भी काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर पूरा हिंदुस्तान रो पड़ा। पॉलीटिशियन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने इस घटना पर दुख जताया।
यह भी पढ़ें: Ground Zero ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने छापे नोट? क्या Kesari 2 को दे पाई मात?