OTT Upcoming Release: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो अधिकतर लोगों का फेवरेट बन चुका है। यहां हर दिन कोई न कोई नई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है, जिससे ओटीटी लवर्स अपने दिन को एंटरटेनिंग बना सकते हैं। जिन फिल्मों को थिएटरों में रिलीज किया जा चुका है, वह भी ओटीटी पर स्ट्रीम होती हैं। अगस्त के इस हफ्ते में भी कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनका लुत्फ आप घर बैठकर उठा सकते हैं। देखें लिस्ट…
मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स
साउथ एक्टर चैतन्य राव की तेलुगु वेब सीरीज मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स 7 अगस्त को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। ये पॉलिटिकल-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें रवींद्र विजय, दिव्या दत्ता, रघु बाबू, साई कुमार और तान्या एस रविचंद्रन जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
सलाकार
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियाे हॉटस्टार पर सलाकार रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज को 8 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय और सूर्या शर्मा समेत स्टार्स नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha ने तोड़ा सैयारा, धड़क 2 और SOS 2 का रिकॉर्ड, कितनी रही लेटेस्ट कमाई?
मनपसंद की शादी
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियाे हॉटस्टार पर कॉमेडी सीरीज ‘मनपसंद की शादी’ दस्तक देने के लिए तैयार है। ये सीरीज 11 अगस्त को स्ट्रीम की जाएगी। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।
लवेंचर
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसु अपने नए रियलिटी शो को लेकर चर्चा में हैं। इस शो का नाम लवेंचर है, जिसे फैसु के अलावा शेफाली बग्गा भी होस्ट करती हुई दिखाई देंगी। शो 11 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
सारे जहां से अच्छा
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी की फिल्म सारे जहां से अच्छा 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हाे रही है। फिल्म में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा हुआ है।
बटरफ्लाई सीजन 1
हॉलीवुड वेब सीरीज बटरफ्लाई सीजन 1 पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। अब इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है। आप ये सीरीज 13 अगस्त से देख सकेंगे।
तेहरान
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान का ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया था। ये फिल्म 14 अगस्त को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। पहले मेकर्स फिल्म को थिएटर में रिलीज करने वाले थे लेकिन बाद में फैसला बदल दिया गया।