OTT Top 5 Shows: टीवी शोज और फिल्मों से ज्यादा अब वेब सीरीज लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिनकी कहानियां लोगों को काफी पसंद आती हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते ही नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं। ऐसे में पिछले हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाले शोज में से दर्शकों का दिल किसने लुभाया है और किसे सबसे लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है। ऑरमेक्स ने हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की भी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उन्होंने टॉप 5 शोज के नाम बताए हैं, जिन्हें लोगों ने मोस्ट वॉच्ड शोज की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut पाकिस्तानी गाने पर रील बना हुईं ट्रोल, अब फैंस ने किया सपोर्ट
ओटीटी के टॉप 5 मोस्ट वॉच्ड शोज
कुल- जियोहॉटस्टार
जियो-हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज ‘कुल’ ओटीटी पर धूम मचा रही है। निमरत कौर स्टारर इस सीरीज ने इस हफ्ते ओटीटी पर 3.1 मिलियन के साथ नंबर 1 की जगह हासिल की है। स्टार्स की एक्टिंग और शाही परिवार की कहानी लोगों को पसंद आ रही है और फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं।
बैटलग्राउंड- अमेजन एमएक्स प्लेयर
दूसरे नंबर पर 2.6 मिलियन व्यूज के साथ फिटनेस शो ‘बैटलग्राउंड’ है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर लोग खूब देख रहे हैं। इस शो में रूबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान जैसे स्टार्स देखने को मिल रहे हैं।
द रॉयल्स – नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स पर भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर और नोरा फतेही स्टारर सीरीज द रॉयल्स हाल ही में स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज ने आते ही ओटीटी पर अपना जादू चला दिया है और इस हफ्ते सीरीज 2.5 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे नंबर पर है।
ग्राम चिकत्सालय- प्राइम वीडियो
अमेजन प्राइम वीडियो नई कॉमेडी सीरीज लेकर आया है, जिसका नाम ग्राम चिकित्साल्य है और इस सीरीज को लोग पंचायत का लाइट वर्जन बता रहे हैं। ग्राम चिकित्साल्य को पहले ही हफ्ते 2.4 मिलियन लोगों ने देखा है और यह चौथे नंबर पर है।
ब्लैक-व्हाइट एंड ग्रे- लव किल्स – सोनी लिव
सोनी लिव की कहानियां हमेशा ही कुछ अलग और खास होती हैं और इस हफ्ते ओटीटी पर पांचवे नंबर पर सोनी लिव की सीरीज ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स है। ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स को 2.2 मिलियन व्यूज मिले हैं।
यह भी पढ़ें: क्या ठंडे बस्ते में गई अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’? झूलन गोस्वामी ने दी बड़ी अपडेट