---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स, जी5, प्राइम पर मचने वाला है धमाका, देखिए इस हफ्ते की पूरी OTT रिलीज लिस्ट

नेटफ्लिक्स, जी5, प्राइम वीडियोज पर इस हफ्ते कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सा कंटेन्ट, कब और कहां स्ट्रीम होगा।

5 से 11 मई 2025 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेन्ट की बहार आने वाली है। नेटफ्लिक्स, जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर कई अपकमिंह फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इस लंबी लिस्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाला हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है।

1. रॉबिनहुड

तेलुगू एक्शन-कॉमेडी फिल्म रॉबिनहुड 10 मई को शाम 6 बजे जी5 पर स्ट्रीम होगी। वेंकी कुदुमुला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नितिन और श्रीलीला लीड रोल में नजर आएगें। हल्की-फुल्की कॉमेडी और एक्शन के साथ यह फिल्म एंटरटेनमेंट का बेहतर ऑप्शन हो सकती है।

2. द रॉयल्स

भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की लीड रोल वाली हिंदी रोमांटिक कॉमेडी सीरीज द रॉयल्स 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज में सीईओ सोफिया शेखर और राजकुमार अविराज सिंह की इंटरेस्टिंग लव स्टोरी दिखाई गई है। रोमांस और कॉमेडी के साथ फिल्म मजेदार होने वाली है।

3. द डेविल्स प्लान सीजन 2

द डेविल्स प्लान का दूसरा सीजन 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। यह कोरियन रिएलिटी गेम शो नए ट्विस्ट्स और इंटेंस चैलेंजेस के साथ वापस लौट रहा है। इसके नए सीजन में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है।

4. द डिप्लोमैट

जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म द डिप्लोमैट 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2017 की एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें जॉन भारतीय डिप्लोमैट जे.पी. सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है।

5. गुड बैड अग्ली

तमिल की एक्शन थ्रिलर फिल्म गुड बैड अग्ली, 8 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक अनोखे मिशन पर आधारित है और जबरदस्त एक्शन व सस्पेंस से भरपूर है।

6. ग्राम चिकित्सालय

अमेजन प्राइम वीडियो पर ग्राम चिकित्सालय नामक हिंदी सीरीज रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी। इसमें अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। गांव के हॉस्पिटल की जगह पर बनी यह सीरीज हेल्थकेयर और ह्यूमन के इमोशन्स को बेहतर तरीके से दिखाती है।

यह भी पढे़ं:  दिलजीत ने गिनाए मेट गाला 2025 के सख्त नियम, इनविटेशन कार्ड भी दिखाया

7. सिकंदर

सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 11 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अन्याय के खिलाफ एक मिशन पर निकलते हैं। इमोशन और एक्शन भरी यह फिल्म उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जिन लोगों ने इसे सिनेमाघरों में जाकर नहीं देखा है।

यह भी पढे़ं: Priyanka Chopra से Kim Kardashian तक, Met Gala के ये 5 अनोखे लुक्स हुए थे खूब वायरल

First published on: May 05, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.