OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते कई नए शोज, फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं और अगर आप भी आपने वीकेंड पर बोर नहीं होना चाहते हैं। तो आपको इस हफ्ते घर बैठे एक्शन, रोमांस, थ्रिल और कॉमेडी का ही डबल मजा मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि इस वीक आप इन मूवीज और सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं, जिन्हें आप बच्चों से लेकर बड़ो तक के साथ बैठकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Sikandar Review: सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू, क्या बोले पापा सलीम?
देवा
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 28 मार्च, 2025 को स्ट्रीम होगी। आज ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है, जिसमें पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई हैं।
मुफासा: द लायन किंग
मुफासा: द लायन किंग दिसंबर 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। 26 मार्च से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है और अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो आप इसे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
डेलुलू एक्सप्रेस
फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान फिर से ओटीटी पर तहलका मचाने वाले हैं, उनके नए शो डेलुलु एक्सप्रेस का ऐलान हो गया है। यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर 27 मार्च से स्ट्रीम होगा।
द लाइफ लिस्ट
अगर आपको रोम-कॉम फिल्में देखना पसंद हैं, तो आप नेटफ्लिक्स का रूख कर सकते हैं। जी हां, अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म ‘द लाइफ लिस्ट’ नेटफ्लिक्स पर 28 मार्च, 2025 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में सोफिया कार्सन , काइल एलन और कोनी ब्रिटन लीड रोल में हैं और इसकी कहानी एडम ब्रूक्स ने लिखी है।
विदुतलाई पार्ट 2
विजय सेतुपति स्टारर साउथ फिल्म विदुतलाई पार्ट 2 थियेटर के बाद अब ओटीटी पर आने वाली है। विदुतलाई पार्ट 2 को आप 28 मार्च से जी5 पर देख सकते है,जो एक स्कूल टीचर की कहानी है।
यह भी पढ़ें: क्यों 3 घंटे देरी से आईं नेहा कक्कड़? मेलबर्न कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी