वीकेंड आते ही लोग एंटरटेनमेंट का प्लान बनाने लगते हैं। इसी तरह अगर आप भी घर पर बैठकर कुछ नया और मजेदार देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस वीकेंड यानी 18 अप्रैल 2025 को ओटीटी पर कई जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। सस्पेंस, हॉरर, थ्रिलर और रियल-लाइफ घटनाओं पर बनी ये कहानियां आपका दिल जीत लेंगी। आइए जानते हैं इस वीकेंड की खास ओटीटी रिलीज की लिस्ट….
1. खौफ
दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल पर ये हॉरर वेब सीरीज बनी है। इस डरावनी कहानी में एक लड़की की कहानी है जो एक भूतिया कमरे में रहती है। उसका अतीत बेहद डरावना है और यही उसकी जिंदगी में सस्पेंस और थ्रिल भर देता है। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी।
2. लॉगआउट
ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक सोशल मीडिया स्टार की जिंदगी अचानक बदल जाती है। ये तब होता है जब एक फैन उसका फोन हैक कर लेता है। कहानी में लगातार ट्विस्ट आते हैं जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी।
3. ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर
साल 1995 में अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर में हुए बम धमाके पर यह डॉक्यूमेंट्री आधारित है। इसमें उस हादसे की पूरी जांच, केस डिटेल्स और टिमोथी मैकवे के इंटरव्यू को सामने लाती है। इतिहास और अपराध में रुचि रखने वालों के लिए ये एक जरूरी डॉक्यूमेंट्री है। यह डॉक्यूमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी।
4. डेविड
मलयालम फिल्म ‘डेविड’ एक बॉक्सर की जिंदगी और उसके स्ट्रगल की कहानी है। थिएटर में हिट रही ये फिल्म अब ओटीटी पर आ रही है। यह फिल्म दर्शकों को फिर से प्रभावित करने वाली है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी।
यह भी पढे़ं: जब भारती सिंह का लोगों ने उड़ाया मजाक, तो फैंस ने गुस्से में दिया मुंहतोड़ जवाब
5. आईहोस्टेज
इस थ्रिलर फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एम्सटर्डम में एक शख्स को बंधक बना लिया जाता है। माटेओ वैन डेर ग्रिजन और लूस हावेरकोर्ट की दमदार एक्टिंग और कहानी का सस्पेंस इसे खास बनाते हैं। यह एम्सटर्डम की सच्ची घटना पर आधारित है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी।
यह भी पढे़ं: Sunny Deol ने Jaat 2 का किया ऐलान, पोस्टर देख फैंस ने यूं किया रिएक्ट