Aashram 3 Part 2: ओटीटी पर मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ का नया पार्ट 27 फरवरी को स्ट्रीम हुआ है। बदनाम आश्रम की कहानी के तीन सीजन आ चुके हैं और इसके तीसरे सीजन का पार्ट 2 हाल में स्ट्रीम हुआ है। बॉबी देओल का शानदार कमबैक कराने वाली यह वेब सीरीज एम एक्स प्लेयर पर जलवा दिखा रही है। वेब सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ में बाबा निराला का अंत हो गया है और इसके साथ ही अब कुर्सी को नया हकदार भी मिल गया है। आइए बताते हैं कि आश्रम 3 पार्ट 2 में बाबा निराला के साथ क्या हुआ है और आश्रम का नया बाबा कौन बना?
यह भी पढ़ें: Aashram 3 की ‘पम्मी’ हैं करोड़ों की मालकिन, जानें Aaditi Pohankar की नेटवर्थ कितनी?
एक बदनाम आश्रम का नया बाबा कौन?
‘एक बदनाम आश्रम’ में बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल ने तीनों सीजन धमाका किया था, मगर अब कहानी में बाबा निराला का अंत हो गया है। लड़कियों को अपने जाल में फंसाने वाले बाबा निराला का खात्मा हो गया है और अब आश्रम को नया बाबा भी मिल गया है, जो कोई और नहीं बल्कि बाबा का ही सबसे करीबी है। जी हां, निराला के बाद अब भोपा स्वामी को बाबा की गद्दी मिली है।
भोपा स्वामी बना दुश्मन (Aashram 3 Part 2)
बाबा निराला के खिलाफ पम्मी कोर्ट पहुंच जाती है, लेकिन अपनी चाल से बाबा को वहां से बेल मिल जाती है। कोर्ट पम्मी को ही जेल में डाल देता है और अपनी इस हार से उसे एक बड़ा सबक भी मिल जाता है। हालांकि जब निराला बाबा उससे मिलने आता है, तो वो उसे अपनी बातों के जाल में फंसा लेती है, जिसके बाद उसकी आश्रम में दोबारा एंट्री होती है। इसके बाद बाबा निराला से बदला लेने के लिए पम्मी अपना हथियार भोपा स्वामी को बनाती है और दोनों को निराला बाबा गलत हालत में पकड़ लेता है। उसके बाद गुस्से में बाबा निराला अपने दोस्त भोपा स्वामी को ऐसी सजा सुनाता है, जिसके बाद वो उसका दुश्मन बन जाता है।
बाबा निराला का कैसे हुआ अंत
भोपा स्वामी और पम्मी दोनों मिलकर निराला के खिलाफ जंग का ऐलान करते हैं और दोनों मिलकर सारे राज से पर्दा उठाते हैं। पम्मी अपनी चाल में कामयाब होती है और वो भोपा को निराला के खिलाफ कर देती है। भोपा स्वामी और पम्मी ने मिलकर बाबा का अंत किया है और आश्रम सीजन 3 का पार्ट 2 काफी दिलचस्प है। क्लाइमेक्स काफी शानदार है, जिसे देखने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: OTT Releases this week: ओटीटी पर इस हफ्ते आएंगी ये 5 नई फिल्में, 2 नंबर वाली हिला देगी दिमाग!