Oscars 2024: ऑस्कर अवार्ड (Oscars 2024) का इंतजार दुनियाभर के सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से करते हैं। यह अवॉर्ड फिल्मी दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक है। जिसे पाने की सी को इच्छा होती है। ऐसे में सभी को इसका इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 10 मार्च को लॉस एंजिल्स में होने वाला है, जिसे होस्ट करने के लिए कॉमेडियन जिम्मी किमेल का नाम सामने आया है, अपने हास्य अंदाज में वो ही इस इवेंट को होस्ट करने वाले हैं। आप भी इस ऑस्कर अवॉर्ड को देखने के इच्छुक हैं तो इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। तो चलिए बता देते हैं कि आप ऑस्कर अवॉर्ड 2024 को कब और कहां देख सकते हैं।
कहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड 2024 लाइव
ऑस्कर अवॉर्ड 2024 का सीधा प्रसारण एबीसी पर होगा। इसे शाम 4:00 बजे पीटी/ 7:00 बजे शुरू होगा। वहीं अगर आप भारत में हैं और इस अवॉर्ड शो को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार का रुख करना पड़ेगा। इस इवेंट के लिए सभी बेताब हैं, और इसके प्रसारण का इंतजार कर रहे हैं।
Die Oscars 2024 stehen an. Welche Filme und welche Stars haben gute Chancen, abzuräumen? Welche deutschen Schauspieler sind nominiert? Und wo können Sie die Preisverleihung live im deutschen Fernsehen verfolgen? All das erfahren Sie hier! https://t.co/IAGuQWRkym
— news.de (@news_de) March 10, 2024
ये दिग्गज करेंगे इवेंट को होस्ट
96वें अकादमी अवॉर्ड शो का आयोजन 10 मार्च को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने जा रहा है। इसे होस्ट करने का जिम्मा कई सारे दिग्गजों को दिया गया है। जिनके नाम की लिस्ट सामने आ गई है। क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, माइकल कीटन, बैड बन्नी, अमेरिका फेरेरा, महेरशला अली, ब्रेंडन फ्रेजर, मिशेल फ़िफ़र, के हुई क्वान, इस्सा राय, टिम रॉबिंस, सैम रॉकवेल, एरियाना ग्रांडे, ज़ेंडाया, एमिली ब्लंट, निकोलस केज, जेमी ली कर्टिस, सिंथिया एरिवो, सैली फील्ड, रयान गोसलिंग, रेजिना किंग, बेन किंग्सले, जेसिका लैंग, जेनिफर लॉरेंस, मेलिसा मैक्कार्थी, मैरी स्टीनबर्गन, चार्लीज़ थेरॉन, क्रिस्टोफ़ वाल्ट्ज़, मैथ्यू मैककोनाघी, केट मैकिनॉन, रीटा मोरेनो, जॉन मुलानी, कैथरीन ओ’हारा, लुपिता न्योंगो, अल पचिनो, ऑक्टेविया स्पेंसर, स्टीवन स्पीलबर्ग, फ़ॉरेस्ट व्हिटेकर, अन्या टेलर-जॉय, मिशेल येओह और रेमी यूसुफ इवेंट को होस्ट करने वाले हैं।
¡El cine español brillando en los #Oscars2024! 🎥🌟 Sin embargo, ¿se premia el arte o se buscan récords? Reflexionemos sobre la verdadera esencia de los premios. #Cine #Reflexiónhttps://t.co/4YNwaVU1EB
— Daniel Hs (@DHackermans) March 10, 2024
भारत में कब और कहां देखें ऑस्कर
आपको बता दें कि भारत में रहने वाले ऑस्कर अवॉर्ड 2024 को 11 मार्च 2024 को सुबह 4 बजे लाइव देख सकते हैं। इसका सीधा प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार होगा।