5 Films on Air Strike: भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 मासूमों का बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से भारतवासी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इससे पहले भी भारत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर चुकी है, जो बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में भी दिखाया गया है। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में-सीरीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf का एडवांस बुकिंग में कैसा हाल? जानें फिल्म ने कितने छापे नोट?
Gunjan Saxena: The Kargil Girl
ये बॉलीवुड मूवी फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की जीवन पर आधारित थी। वो भारत की पहली महिला वायु सेना पायलट में से एक थीं। इसमें गुंजन सक्सेना का किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया था। वहीं मूवी में उनके साथ लीड रोल में पंकज त्रिपाठी भी नजर आए थे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Rakshak: India’s Braves Chapter 2
एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज में भी देशभक्ति देखने को मिलेगी। इसमें इंडियन आर्मी की एयर स्ट्राइक से लेकर बहादुरी के मिशनों तक को दिखाया गया है। इसमें बरुन सोबती, सुरभि चंदना, और विश्वास किनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Fighter
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस मूवी में भी एयर स्ट्राइक को दिखाया गया है। ये बालाकोट की एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है। इसमें भारतीय वायु सेना की वीरता को बखूबी निभाया है। ऋतिक और दीपिका के साथ-साथ इसमें ऋषभ साहनी, संजीदा शेख, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में नजर आए हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
Sky Force
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस मूवी में भी एयर स्ट्राइक देखने को मिलेगी। इसमें 1965 की भारत-पाकिस्तान वॉर को दिखाया गया है। वहीं ये मूवी बखूबी भारतीय वायुसेना के पायलटों के साहस को उजागर करती है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Uri: The Surgical Strike
विक्की कौशल की उरी मूवी में भी सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था। ये साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं मूवी को 4 नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे। इस मूवी का ‘हाउज द जोश’ डायलॉग काफी फेमस हुआ था। विक्की के साथ-साथ इसमें यामी गौतम, मोहित रैना, परेश रावल और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये जी-5 पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: फवाद-माहिरा के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए बयान पर बवाल, AICWA ने भारत विरोधी बयान पर की बैन की मांग