Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

फेमस एक्टर की होटल की खिड़की से गिरकर मौत, साल के अंत में होने वाली थी शादी

Oliver Marmon Death: ओलिवर मार्मोन, जिन्हें ओली के नाम से भी जाना जाता है, रविवार शाम को नॉर्थहैम्पटनशायर के वेलिंगबरो स्थित हिंद होटल की खिड़की से गिर गए और उनकी मौत हो गई। वो इस साल के अंत में अपने पार्टनर हेन्सले के साथ शादी करने वाले थे।

Oliver Marmon
इमेज क्रेडिट: Google

Oliver Marmon Death: हॉलीवुड इंडस्ट्री से खबर आई है कि ‘एक्स फैक्टर’ स्टार की मंगेतर की खिड़की से गिरकर मौत हो गई है। ओलिवर मार्मोन, (Oliver Marmon) जिन्हें ‘ओली’ के नाम से भी जाना जाता है का रविवार शाम को होटल की खिड़की से गिरने के कारण निधन हो गया है। जैसे ही इसकी खबर लगी तो तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन उन्हें बचा न सके। 33 साल की छोटी सी उम्र में ओली दुनिया को अलविदा कह गए और अपने साथी को अकेले छोड़ गए। इसी साल के अंत में एक्टर शादी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही मौत के आगोश में समा गए।

हत्या या हादसा

अब लोगों के दिमाग में ये चल रहा है कि क्या ओली की हत्या की गई है या ये एक एक्सीडेंट है। दरअसल पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा है कि ये कोई हत्या का मामला नहीं लगता है। ये एक हादसा ही प्रतीत हो रहा है। बाकि अभी जांच जारी है। इस हादसे के वक्त ओलिवर मार्मोन के साथ उनके मंगेतर हेन्सले भी वहीं मौजूद थे। लेकिन पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

ओलिवर मार्मोन की मौत की खबर सुन उनकी मां जूली और सौतेले पिता स्टीव पीकॉक बहुत दुखी हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि अपने छोटे बेटे ओलिवर को खो देने का उन्हें बहुत दुख है। वो इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। ओली उनके बेटे से ज्यादा अच्छे दोस्त थे।

यह भी पढ़ें: पॉपुलर यूट्यूबर का MMS लीक, आपत्तिजनक हालत में आई नजर!

‘गे’ थे ओलिवर मार्मोन

ओलिवर इस साल अपने मंगेतर हेन्सले के साथ शादी करने वाले थे। ओली 33 साल के थे तो हेन्सले 34 साल के हैं। दोनों गे थे जो एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे। लेकिन किसी की नजर उनके प्यार को लग गई और ओली शादी से पहले ही कब्र में दफन हो गए। इस घटना ने हेन्सले को बुरी तरह से तोड़ दिया है। हेन्सले ने अपने इंस्टाग्राम पर ओली संग एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो ओली के गालों पर किस कर रहे थे साथ में कैप्शन भी लिखा था कि 14 साल साथ में रहने के बाद अब बस एक साल बचा है।

“आई डू”…मैं आपसे बेपनाह प्यार करता हूं और बहुत उत्साहित हूं कि 365 दिनों में हम आखिरकार मिस्टर एंड मिस्टर बन जाएंगे। इसके बाद ओली ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो अपनी शादी का काउंटडाउन कर रहे थे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- अपने पति के साथ सबसे अच्छा वीक, और नौ हफ्ते और गिनती जारी रहेगी जब तक हम यह नहीं कह देते कि मैं शादी कर लूं!

यह भी पढ़ें: दर्द से कराहती रही पायल, व्लॉग बनाने में लगी रही कृतिका मलिक

First published on: Aug 14, 2024 06:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.