Tuesday, 30 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

OG Box Office Collection Day 5: आधी से भी कम हुई ‘ओजी’ की कमाई, पवन कल्याण ने 5 दिन में तोड़ा 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

OG Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' ने महज 5 दिन की कमाई से 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

OG Box Office Collection Day 5
OG ने 5 दिन में तोड़ा 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

OG Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘They Call Him OG’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. 63 करोड़ से अधिक कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म को रिलीज हुए आज 5 दिन हो गए. फिल्म ने इन 5 दिनों में 5 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, 5वें दिन ‘OG’ की कमाई का ग्राफ काफी नीचे गिर गया. चलिए जानते हैं कि पवन कल्याण की ‘OG’ ने 5वें दिन कितनी कमाई की? साथ ही यह भी जानेंगे कि मूवी ने किन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है?

‘OG’ की कमाई

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, पवन कल्याण की फिल्म ‘OG’ ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का ये कलेक्शन अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 147.70 करोड़ का बिजनेस किया है. इसकी कुल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 18.34% रही है, जिसमें सुबह के शो में 13.24%, दोपहर के शो में 19.03%, शाम के शो में 19.24%, और रात के शो में 21.83% रही.

यह भी पढ़ें: वो फिल्मों में… ‘ Akshay Kumar का बेटे आरव को लेकर बड़ा खुलासा, जानें क्या करेंगे स्टार किड?

‘OG’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

‘OG’ ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है, वहीं वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कुल 227 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने इस साल की 5 हिट फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: शादी के 3 साल बाद Indian Idol की ये सिंगर बनने वाली हैं मां, पति ने लुटाया प्यार

इन 5 फिल्मों ने तोड़ा रिकॉर्ड

पवन कल्याण की फिल्म ‘OG’ ने महज 5 दिन की कमाई में 5 हिट फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. इसमें अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘Jolly LLB 3’, टायगर श्रॉफ की ‘Baaghi 4’, जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्हौत्रा की ‘Param Sundari’, तेजा सज्जा की ‘Mirai’ और तमिल फिल्म ‘Madharasi’ शामिल है. जहां ‘OG’ ने वर्ल्डवाइड 227 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, ‘Jolly LLB 3’ ने 135.5 करोड़, ‘Baaghi 4’ ने 77.64 करोड़, ‘Param Sundari’ ने 84.27 करोड़, ‘Mirai’ ने 136.5 करोड़ और ‘Madharasi’ ने 98.54 करोड़ रुपये की कमाई की है.

First published on: Sep 30, 2025 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.