OG Box Office Collection Day 4: तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म They Call Him OG रिलीज होने के बाद से धूम मचा रही है. मूवी रिलीज हुए अभी सिर्फ 4 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ पवन कल्याण की OG ने 3 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. इसके अलावा सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर अभी भी OG का कब्जा कायम है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है और कौन-सी 3 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है?
OG की कमाई
Sacnilk.com के अनुसार, पवन कल्याण की They Call Him OG ने चौथे दिन 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. पिछले तीन दिनों से फिल्म का कलेक्शन एक जैसा ही है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 140.20 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म की कुल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 39.14% रही, जिसमें सुबह के शो में 32.79%, दोपहर के शो में 52.37%, शाम के शो में 40.72%, और रात के शो में 30.67% रही.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: OG की तीसरे दिन धाकड़ कमाई, ‘Jolly LLB 3’ का भी चला जादू
OG का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा पवन कल्याण की OG ने वर्ल्डवाइड लेवल पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 200.85 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इन फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ा
इसी के साथ फिल्म ने महज 4 दिन में साल की 3 बड़ी हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसमें अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘Jolly LLB 3,’ तेजा सज्जा की फिल्म ‘Mirai,’ और तमिल फिल्म ‘Madharasi’ शामिल है. जहां OG ने वर्ल्डवाइड 200.85 करोड़ की कमाई की है. वहीं, ‘Jolly LLB 3’ ने 127 करोड़, ‘Mirai’ ने 134.72 करोड़ और ‘Madharasi’ ने 98.48 करोड़ की कमाई की है.