OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में पहले दिन करीब 63.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बंपर ओपनिंग की थी. दूसरे दिन भी फिल्म ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी. आइए जानते हैं क्या रहा फिल्म के दूसरे दिन के कमाई का आंकड़ा. इसके साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन ही अक्षय कुमार की किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा?
दूसरे दिन की कितनी कमाई?
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज के दूसरे दिन 19.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. वहीं अगर पेड प्रीव्यू की कमाई को शामिल किया जाए, तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 21 करोड़ रुपये अपने खाते में दर्ज कर लिए थे. इस तरह पेड प्रीव्यू , पहले दिन और दूसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर देखा जाए, तो ‘दे कॉल हिम ओजी’ सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
अक्षय कुमार की इस फिल्म को पछाड़ा
‘दे कॉल हिम ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं और अब तक आठवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक आठ दिनों में फिल्म ने कुल 78 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं दूसरी तरफ, पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने सिर्फ रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री ले ली है. ऐसे में जहां पवन कल्याण की फिल्म तेजी से रिकॉर्ड बना रही है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म को इस क्लब में शामिल होने के लिए अब भी करीब 22 करोड़ रुपये और कमाने होंगे.