Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

आलिया-करीना नहीं, रणबीर कपूर की भांजी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को मानती हैं आइडल

Ranbir Kapoor's Niece Samara Ideal: रणबीर कपूर की भांजी समारा आलिया भट्ट और करीना कपूर की नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस को आइडल मानती हैं। रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने इस बात का खुलासा खुद किया है।

Ranbir Kapoor’s Niece Samara Ideal: रणबीर कपूर की भांजी समारा आलिया भट्ट और करीना कपूर को अपना आइडल नहीं मानती हैं। बल्कि बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस को अपना आइडल मानती हैं। इस बात का खुलासा रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने करण जौहर के शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में किया। इस शो में रिद्धिमा नई एंट्री करने वाली हैं। एक एपिसोड में रिद्धिमा ने अपनी बेटी समारा को दूसरी बॉलीवुड वाइव्स से मिलवाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर समारा की बॉलीवुड में आइडल कौन हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और समारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रिद्धिमा चंकी पांडे और भावना पांडे से अपनी बेटी समारा को मिलवा रही हैं। साथ ही कह रही हैं, ‘सैम अनन्या की बहुत बड़ी फैन है। अनन्या को वह अपना आइडल मानती है।’ इस पर नेटिजन्स भी हैरान रह गए कि समारा आलिया भट्ट, करीना कपूर और करिश्मा कपूर की नहीं बल्कि अनन्या पांडे की फैन हैं।

How much delusion is too much delusion? It’s one big echo chamber. They all have lost it.
byu/ewwdavid__ inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: राशन की कमी, जेल की सजा और नॉमिनेशन… दूसरे हफ्ते में सभी के दिखे रंग

अनन्या की सक्सेस से खुश हैं चंकी पांडे

वहीं एक वीडियो में चंकी पांडे कहते हैं, ‘मैंने अपनी लाइफ में इतनी सक्सेस एन्जॉय नहीं की जितनी मैं अनन्या की कर रहा हूं। ये वाकई ही कमाल की बात है। लोग मुझे बोलते हैं चंकी अनन्या तुम से बेहतर काम कर रही है और ये सुनकर काफी अच्छा लगता है।’

अनन्या की आइडल कौन?

वहीं हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने अपना आइडल आलिया भट्ट को बताया था। उन्होंने कहा, ‘मैं आलिया की बहुत बड़ी फैन हूं। इंडस्ट्री में लोगों ने उन्हें बढ़ते हुए देखा है। आलिया की जर्नी से मैं काफी प्रेरित हूं।’ हाल ही में अनन्या की ‘सीटीआरएल’ मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इससे पहले ‘कॉल मी बे’ वेब सीरीज से उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया। अनन्या की ये वेब सीरीज लोगों को काफी पसंद भी आई।

यह भी पढ़ें: क्यों टूटी एक्ट्रेस नीलम की पहली शादी, तलाक पर रोते हुए तोड़ी चुप्पी, कहा- नॉन वेज छोड़ने…

First published on: Oct 19, 2024 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.