Noor Malabika Das Family Reaction: द ट्रायल एक्ट्रेस नूर मालबिका दास (Noor Malabika Das) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस की लाश उनके घर से पुलिस ने सड़ी-गली हालत में बरामद किया था। एक्ट्रेस ने कई वेब सीरीज में काम किया है और लोग उनकी उल्लू एप पर मौजूद एडल्ट सीरीज को लेकर पहचानते हैं। बीते दिन खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस के परिवार वालों को लेकर बीते दिन चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस के परिवारवालों ने उनकी बॉडी ले जाने और अंतिम संस्कार में आने से इनकार कर दिया था। उसके बाद पुलिसवालों ने ही एक एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया। अब करीमगंज में मालबिका दास की आंटी आरती दास ने मीडिया से बात की है। उन्होंने बताया ‘नूर हीरोइन बनने की बड़ी उम्मीदें लेकर मुंबई गईं थीं, और इसके लिए वो बहुत मेहनत भी कर रही थीं। हम समझते हैं कि मालबिका अपनी अचीवमेंट्स से संतुष्ट नहीं थी, जिसने उसे ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।’
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, लावारिश की तरह हुआ अंतिम संस्कार, नहीं आए मां-बाप