Sunday, 10 November, 2024

---विज्ञापन---

चार साल भी नहीं चला पहला रिश्ता, होटल के रूम में मिली लाश, पिता की बॉडी को चूमता रहा बेटा

Nitesh Pandey Birth Anniversary: छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन कर अपना जलवा दिखाने वाले नितेश पांडे की आज बर्थ एनिवर्सरी है, बीते साल अभिनेता दुनिया को अलविदा कह गए। इस खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया और इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा...

Nitesh Pandey

Nitesh Pandey Birth Anniversary: ‘अनुपमा’ (Anupama) तो आप लोगों ने देखा ही होगा, इसमें अनु की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाया। जी हां हम बात कर रहे हैं नितेश पांडे (Nitesh Pandey) की जो आज हमारे बीच में बेशक न हों लेकिन उनकी यादें ताजा हैं। एक्टर ने छोटे पर्दे पर अपनी एक खास पहचान बनाई और घर-घर में छा गए। 28 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने न सिर्फ टीवी शो बल्कि फिल्मों में भी काम किया। ऐसे दिग्गज अभिनेता ने इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया। आज नितेश की बर्थ एनिवर्सरी है तो इस दिन उन्हें याद करते हुए कुछ खास बातें जान लेते
हैं।

इन फिल्मों में किया काम

नितेश ने न सिर्फ छोटे पर्दे पर अपना हुनर दिखाया बल्कि फिल्मों में भी काम किया। उनकी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बधाई दो, रंगून, मदारी, शादी के साइड इफेक्ट्स, मिकी वायरस, दबंग 2, खोसला का घोसला, मेरे यार की शादी है जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा टीवी शो मंजिलें अपनी अपनी, अस्तित्व… एक प्रेम कहानी, साया, जस्टजू, दुर्गेश नंदिनी, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा, इंडिया वाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन, अनुपमा और इगतपुरी जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं।

4 साल में टूटी पहली शादी

नितेश पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे। अभिनेता ने दो शादियां की थी। नितेश ने पहली शादी साल 1998 में एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर के साथ की। हालांकि ये रिश्ता लंबा न चला और चार साल में ही दोनों का तलाक हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि नितेश की इस शादी के बारे में डोमेन पर ज्यादा जानकारी नहीं है।

लाइफ में फिर हुई प्यार की एंट्री

नितेश पांडे अपनी एक्टिंग लाइफ में जितने प्रोफेशनल हैं उतने ही अपनी पर्सनल लाइफ में भी हैं। तभी तो पहली बीवी से तलाक के बाद वो जिंदगी में आगे बढ़े और टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे के प्यार में पड़ गए। दोनों ने कुछ समय एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2003 में शादी के बंधन में बंध गए। इस कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम आरव है।

होटल के रूम में मिली लाश

नितेश पांडे की मौत बहुत ही रहस्यमयी थी। गौरतलब है कि वो अपने किसी प्रोजेक्ट के तहत नासिक गए थे। वो जिस होटल में ठहरे थे वहां रात को खाना भी ऑर्डर किया। सब कुछ ठीक ही था, लेकिन फिर अगले दिन वो अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए। इस खबर की पुष्टि उनके बहनोई सिद्धार्थ नागर ने कन्फर्म की थी। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के चड्डी-बड्डी यार, टीवी से लेकर ओटीटी तक दिखाया जलवा

पिता के मृत शरीर को चूम रहा था बेटा

इस बात की कल्पना करने मात्र से ही हम सिहर उठते हैं कि अगर किसी छोटे बच्चे के सिर से पिता का साया उठ जाए तो उस पर क्या बीतती होगी। लेकिन जरा सोचिए वो पर कितना मार्मिक होगा जब एक 8 साल का बेटा अपने पिता के मृत शरीर को चूम रहा हो। जी हां, ऐसा ही नितेश के बेटे आरव का हाल था जो अपने पिता के बहुत करीब था। जब उनके सामने पिता की बेजान बॉडी पड़ी थी तो वो उसे चूम रहा था और प्यार लुटा रहा था, जिसे देख वहां मौजूद लोग बेचैन हो उठे।

First published on: May 23, 2024 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.