Rituraj Singh Birth Anniversary: एक ऐसे अभिनेता जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। फिर चाहे रोल कोई भी हो हर किसी में वो फिट बैठे। अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई, हालांकि लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) संग दोस्ती के भी चर्चे रहे, आप पहचान तो गए होंगे कि हम किस स्टार की बात कर रहे हैं। नहीं पहचाने तो एक बात और बताते हैं, दिलों पर राज करने वाले एक्टर की जान दिल के दौरे ने ही ले ली। जी हां, आप सही समझे हम बात कर रहे हैं ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) की जिनकी आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनका निधन इसी साल 20 फरवरी साल 2024 को हुआ था।
शाहरुख खान के चड्डी बड्डी यार थे ऋतुराज
अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह की एक्टिंग की दुनिया कायल थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक रोल अदा किए और हर रोल में वो फिट भी बैठे। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि अभिनेता शाहरुख खान के जिगरी यार थे। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था। ऋतु ने बताया था कि वो और शाहरुख खान ने स्ट्रगलों के दिनों को साथ में बिताया है और हर मौके पर एक दूसरे के साथ रहे।
स्ट्रगलों के दिनों के साथी रहे शाहरुख और ऋतुराज
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक्टर ने अपना जादू बिखेरा। इसके अलावा ओटीटी पर भी अपना सिक्का जमाया। अभिनेता ने मीडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और शाहरुख उन दिनों के यार हैं जब वो स्ट्रगल के दिनों को फेस कर रहे थे। दरअसल शाहरुख खान और ऋतुराज बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप TAG (Theatre Action Group) का हिस्सा रहे, और यहीं से ही उनकी दोस्ती की शुरुआत भी हुई।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की तबियत अब कैसी? कब डिस्चार्ज होंगे किंग खान
इस शो से की एक्टिंग करियर की शुरुआत
बता दें कि ऋतुराज सिंह ने साल 1993 में टीवी शो बनेगी अपनी बात से की थी। ये काफी फेमस हुआ और इसके अलावा उन्होंने ‘हिटलर दीदी’, ‘ज्योति’, ‘शपथ’, ‘अदालत’, ‘आहट’, ‘दीया और बाती हम’ जैसे कई टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया।
हालांकि अपने आखिरी दिनों में वो टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में काम किया था। वहीं बड़े पर्दे पर भी अभिनेता ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने मिस बिट्टी के बच्चे, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम तुम और घोस्ट, सत्यमेव जयते 2 और यारियां 2 जैसी फिल्मों में काम किया। ओटीटी पर भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया और परीक्षण का मामला, हे प्रभु! के अलावा इंडियन पुलिस फोर्स में भी काम किया।